...तो भारतीय टीम के कप्तान होते रहाणे, पूर्व क्रिकेटर ने बताया कहां अजिंक्य से हो गई चूक
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे खुद को दौड़ में बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे. पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन की हार में रहाणे 89 और 46 के स्कोर के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. फिर उन्हें वेस्टइंडीज के मौजूदा टेस्ट दौरे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया, जहां उनके स्कोर सिर्फ तीन और आठ रन रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे खुद को दौड़ में बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे. पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन की हार में रहाणे 89 और 46 के स्कोर के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. फिर उन्हें वेस्टइंडीज के मौजूदा टेस्ट दौरे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया, जहां उनके स्कोर सिर्फ तीन और आठ रन रहे हैं.
'फॉर्म कायम रखते तो कप्तान होते रहाणे'
जाफर ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अगर अपना फॉर्म कायम रखे होते तो वो आज भारतीय टीम के कप्तान होते.' उन्होंने कहा, 'लेकिन फिर उन्होंने आईपीएल के दौरान खुद को फिर से स्थापित किया और यहां तक कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी मौका मिला, जहां उन्होंने रन बनाए. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए उप-कप्तान भी बनाया गया था.'
उन्होंने कहा, 'चयनकर्ताओं ने देखा होगा कि उनके पास काफी क्षमता है. लेकिन एकमात्र चीज यह है कि उसे रन बनाने की जरूरत है. अगर वह रन नहीं बनाते हैं, तो उनके लिए मुश्किलें होंगी.'
राहुल और अय्यर ने शुरू किया अभ्यास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने दाहिनी जांघ और पीठ की चोटों से उबरने के बाद बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है. जाफर ने दोहराया कि अगर रहाणे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टेस्ट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.
'केएल और अय्यर को रन बनाने की जरूरत'
उन्होंने कहा, 'पहले दो बार जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वह जल्दी आउट हो गए. मैं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी पर कहूंगा कि वे बड़ी चोटों के बाद वापस आ रहे हैं और उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने, रन बनाने की जरूरत है. लेकिन अजिंक्य रहाणे को लगातार रन बनाने होंगे क्योंकि 80-90 टेस्ट मैच (84 मैच) खेलने के बावजूद यही उनकी समस्या रही है.'
'रोहित शर्मा के बाद वह कप्तानी के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. एक बार जब वह लगातार रन बनाना शुरू कर देंगे तो यह सब अपने आप हो जाएगा.'
'सरफराज को रन बनाने में निरंतरता पर ध्यान देना होगा'
जाफर ने यह भी कहा कि टेस्ट टीम में चयन के लिए नजरअंदाज किए जाने के बावजूद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को रन बनाने में निरंतरता पर ध्यान देना होगा. सरफराज रणजी ट्रॉफी में शानदार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी के हालिया संस्करण में हालांकि कोई बड़ा स्कोर नहीं किया.
'सरफराज रन नहीं बनाएंगे तो मौका मिलने की संभावना कम'
बकौल जाफर, 'बेशक उसे (सरफराज को) निराश होने का अधिकार है और इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन कुछ चीजें हैं जो उसके नियंत्रण से बाहर हैं. उसे फिर से रन बनाने पर फोकस करना होगा. अगर वह दलीप ट्रॉफी की तरह विफल रहते हैं या आगामी मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो मौका मिलने की संभावना कम है.'
यह भी पढ़िएः Ind vs WI: कोहली के 'विराट' रिकॉर्ड्स और अश्विन की फिफ्टी से विंडीज बैकफुट पर, जानें दूसरे दिन का पूरा हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.