नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अपने करियर में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एक समय रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली लगातार शतक पर शतक लगाये जा रहे थे और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया, लेकिन नवंबर 2019 के बाद से वो एक भी शतकीय पारी खेल पाने में नाकाम रहे हैं. जहां पर दुनिया भर के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी इसके पीछे उनके भाग्य को दोष दे रहे हैं तो वहीं पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व इंग्लिश कोच मुश्ताक अहमद ने बड़ा दावा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रंट फुट को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर ने बताई थी तकनीकी खामी


मुश्ताक अहमद ने दावा किया है कि इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के साथ जब विराट कोहली आये तो उन दोनों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने कोहली को बल्लेबाजी से जुड़ी कुछ सलाहें भी दी और कोहली ने उसे अपनी तकनीक में लागू भी किया है. एआरवाई न्यूज के शो बाउंसर में बात करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर ने दावा किया कि कोहली और उनके बीच की यह बातचीत जिम की ट्रेनिंग दौरान हुआ जिसमें उन्होंने कोहली को उनके फ्रंट फुट के मूवमेंट पर ध्यान देने की बात कही थी.


मुश्ताक ने कहा,'एक बार विराट जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे और वो खुद ही मेरे पास आये. कोहली ने पूछा कि सब कैसा चल रहा है और कुछ देर की बातचीत के बाद मैंने उन्हें कुछ चीजें बताई जिसे वो बहुत ध्यान से सुन रहे थे. वह काफी समझदार हैं और अच्छे श्रोता भी है. तो मैंने कोहली को कहा कि शुरुआती 10-15 रन जब आप बनाते हैं तो आपका फ्रंट फुट पिच पर सीधा पड़ता है और जब आप गेंद को ड्राइव करने की कोशिश करते हैं तो आपका पैर गेंद की दिशा में नहीं होता है, जिसके चलते सपाट पिच पर बल्ले का किनारा लग जाता है.'


कोहली ने मानी मुश्ताक की सलाह


पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि कोहली ने उनकी सलाह को माना और उसे इस सीरीज के दौरान इस्तेमाल भी किया.


उन्होंने कहा,' इसके बाद मैंने देखा कि वो पिच पर थोड़ा हिलते डुलते नजर आ रहे हैं और गेंद को बल्ले से बीच मारने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि जब एक बैटर हिलता है खासतौर से स्विंग कर रही परिस्थितियों में तो वो अपने ऑफ स्टंप का ध्यान नहीं रख पाता है कि वो कहां पर है. वह मेरी हर बात को ध्यान से सुन रहा था और उसे माना भी, जब बात खत्म हुई तो उसने कहा कि यह काफी अच्छा प्वाइंट है मुशी भाई और मैं इस पर काम जरूर करूंगा.'


इसे भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ियों के वो 5 रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है लगभग असंभव, जानकर रह जायेंगे हैरान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.