नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम पूरी तरह नाकाम साबित हुई. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज नाकाम रहे. अहम मौकों पर कैच छोड़ने से लेकर बल्लेबाजों द्वारा खराब गेंद पर विकेट गंवाने से लेकर टीम इंडिया ने अनगिनत गलतियां की. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से लगातार दो मैच हारकर एशिया कप से पूरी तरह बाहर हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहन गावस्कर ने किया भुवी का बचाव


भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर का मानना है कि सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार के एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैचों के डेथ ओवरों में रन देने के बावजूद उन्होंने जो टीम के लिए किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता.


डेथ ओवरों में नाकाम रहे भुवनेश्वर


लगातार मैचों में भुवनेश्वर एशिया कप 2022 के सुपर फोर में डेथ ओवरों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चूक गए थे. दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ, उन्होंने 19 रन दिए, जिससे भारत 181 का बचाव नहीं कर सका. श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को भुवनेश्वर ने अपने अंतिम और पारी के 19वें ओवर में 14 रन दिए. दो वाइड के साथ दो चौके दिए, जिससे श्रीलंका एक गेंद शेष रहते 174 रनों का पीछा करने में कामयाब रहा.


भुवनेश्वर ने भारत को कई मैच जिताए- रोहन


रोहन गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन ने भुवी को 19वां ओवर देकर गलती नहीं की. हालांकि उनका वह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. लेकिन अतीत में उन्होंने वास्तव में अच्छा किया है, चाहे वह भारतीय टीम के लिए हो या इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में उनकी टीम के लिए."


उन्होंने कहा, "उनके पास अनुभव के साथ कौशल है. मुझे पता है कि ये दो बैक-टू-बैक ओवरों में दो लगातार गेम हारे हैं, जहां उन्होंने रन दे दिए. इसे लेकर उन पर सवाल नहीं उठाए जा सकते, क्योंकि उन्होंने अतीत में भारत के लिए काफी बेहतर किया है." भारत के एशिया कप 2022 के सुपर फोर चरण में श्रीलंका से छह विकेट से हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर का बचाव किया था.


ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने उठाए टीम सेलेक्शन पर सवाल, कहा- 'भारत हार रहा और मैच विनर बाहर इंतजार कर रहा'