T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, भारत को चैंपियन बनाने के लिए वापसी करेंगे दो धाकड़ खिलाड़ी
Team India Squad for T20 World Cup 2022: एशिया कप टीम में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ उतरी थी. आवेश के अनफिट होने के बाद दीपक चाहर टीम से जुड़े थे.
Team India Squad for T20 World Cup 2022: एशिया कप के बाद अब सभी क्रिकेट फैंस की नजरें अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्डकप पर टिक गई हैं. भारत की सीनियर सेलेक्शन कमेटी 15 सितंबर को भारतीय दल का ऐलान कर सकता है.
इससे पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली. एशिया कप में भारत के सबसे ज्यादा समस्या तेज गेंदबाजी में हुई. डेथ ओवर्स में नाकाम रहने वाले भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के कम अनुभव का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. अब इस कमी को दूर करने के लिए भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल तैयार हैं.
बुमराह और हर्षल वर्ल्डकप से पहले हुए फिट
बीसीसीआई से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत की टी20 टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट हो गए हैं. दोनों एनसीए में तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ही गेंदबाजों को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद ही इन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. फिलहाल हर्षल और बुमराह एनसीए में गेंदबाजी कर रहे हैं. एशिया कप से ठीक पहले दोनों दिग्गज गेंदबाज चोटिल हो गए थे.
एशिया कप टीम में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ उतरी थी. आवेश के अनफिट होने के बाद दीपक चाहर टीम से जुड़े थे. वहीं स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और रवि बिश्नोई थे.
आवेश और अश्विन की जगह पर लटक रही तलवार
एशिया कप में निराश करने वाले आवेश खान को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है. स्पिन गेंदबाजों में रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है लेकिन चयनकर्ता अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट से विचार करने के बाद लेंगे. रवि बिश्नोई पर चहल को वरीयता दी जाएगी.
एशिया कप में आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ये दोनों ही गेंदबाज टीम से बाहर हो सकते हैं. आवेश खान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था. दो मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले थे. ऐसे में आवेश और अश्विन की जगह हर्षल और बुमराह को मौका मिल सकता है.
गौरतलब है कि 15 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप की टीम चुनने के लिए चयन समिति की बैठक होगी. रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई है और वह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्डकप में भारत अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को करेगा. पहले मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.
ये भी पढ़ें- फिंच की जगह कौन होगा वनडे का नया कप्तान? ये दो खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.