नई दिल्ली: वनडे से संन्यास लेने जा रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को क्यों नहीं कप्तान बनाया जा सकता. उन्हें कप्तान नहीं बनाने का कोई कारण नहीं है.
फिंच ने की स्टीव स्मिथ के नाम की सिफारिश
फिंच 11 सितंबर को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. स्मिथ 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक आस्ट्रेलिया के कप्तान थे, जहां उन्हें गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद उनकी भूमिका से हटा दिया गया था, जिसमें उप-कप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट शामिल थे.
टेस्ट टीम के उप कप्तान हैं स्मिथ
'सैंडपेपर-गेट' मामले के बाद स्मिथ और वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. स्मिथ ने पिछले साल के अंत में घर में एशेज सीरीज से पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के लिए डिप्टी नियुक्त किए जाने के बाद नेतृत्व की भूमिका में वापसी की है.
आरोन फिंच का संन्यास एकदिवसीय नेतृत्व के मुद्दे को ध्यान में लाया है क्योंकि आस्ट्रेलिया भारत में एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी कर रहा है. फिंच ने वेस्ट आस्ट्रेलियन के हवाले से कहा, "मुझे नहीं लगता स्मिथ को कप्तान बनाना एक मुद्दा बन जाएगा. कोविड के कारण बाहर हुए पैट कमिंस के बाद उन्होंने एडिलेड में एक एशेज टेस्ट मैच की कप्तानी की."
फिंच का मानना है कि कमिंस तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी का कार्यभार भी संभाल सकते हैं, लेकिन इतने सारे मैच खेलना तेज गेंदबाज के लिए कठिन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस को पिछले चार साल में 65 में से 28 मैचों में आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत के नाम से जानी जाएगी चीन सीमा की ये चौकी, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.