IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में नाटकीय तरीके से हारा लखनऊ, मोहित की शानदार गेंदबाजी
कप्तान हार्दिक पंड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी और अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा के आखिरी ओवर के कमाल से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की.
नई दिल्लीः कप्तान हार्दिक पंड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी और अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा के आखिरी ओवर के कमाल से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की. हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए.
साहा ने भी शानदार पारी खेली
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल हैं. इसके बावजूद गुजरात छह विकेट पर 135 रन ही बना पाया. लखनऊ के लिए अच्छी शुरुआत के बावजूद आखिरी ओवरों में लचर बल्लेबाजी के कारण यह स्कोर भी बड़ा बन गया और उसकी टीम आखिर में सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से कप्तान केएल राहुल 61 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसने आठ चौके शामिल हैं. उन्होंने इस बीच काइल मायर्स (19 गेंदों पर 24) और क्रुणाल पंड्या (23 गेंदों पर 23) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की.
6 ओवर में 35 रन नहीं बना सकी लखनऊ
लखनऊ को अंतिम 36 गेंदों पर 35 रन की दरकार थी लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके उसके बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. मोहित शर्मा ने 17 रन देकर दो जबकि नूर अहमद ने 18 रन देकर दो विकेट लिए. मोहित को अंतिम ओवर में 12 रन का बचाव करना था और उन्होंने केवल चार रन दिए. लखनऊ के पास इस जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन अब उसके सात मैचों में आठ अंक हैं. गुजरात ने चौथी जीत दर्ज की और उसके छह मैचों में आठ अंक हो गए हैं.
लखनऊ की शुरुआत भी धीमी रही तथा मोहम्मद शमी का पारी का पहला ओवर मेडन गया. इसके बाद हालांकि राहुल और मायर्स हावी हो गए तथा पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े जिनमें से 53 रन पावरप्ले में बने. राहुल ने शमी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके जमाए और फिर राशिद खान का स्वागत दो चौकों से किया. मायर्स ने इस ओवर में छक्का भी जड़ा लेकिन इसी लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. राहुल ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे किए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.