नई दिल्ली: 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल खिलाड़ी नीलामी से पहले आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

52 खिलाड़ी ट्रायल में हुए शामिल


प्लेयर ट्रायल्स 8 और 9 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित किए गए थे और इसमें भारत के घरेलू क्रिकेट सत्र के कुछ होनहार क्रिकेटरों को शामिल किया गया था. ट्रायल में कुल 52 खिलाड़ी शामिल हुए थे. मुख्य कोच और भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा, "अपने घरेलू मैदान पर टाटा आईपीएल जीतना एक यादगार अहसास था. हम अब अगले सीजन के लिए तैयार हैं और वास्तव में इसके लिए उत्सुक हैं."


991 खिलाड़ियों ने जताई आईपीएल खेलने की इच्छा


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 991 खिलाड़ियों (714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों) ने आईपीएल 2023 खिलाड़ियों की नीलामी का हिस्सा बनने के लिए हस्ताक्षर किए हैं. खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.


गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विक्रम सोलंकी ने कहा, "नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है. जैसा कि हम टाटा आईपीएल नीलामी के लिए तैयार हो रहे हैं, खिलाड़ियों के ट्रायल ने हमें कुछ होनहार खिलाड़ियों को देखने का सही मौका दिया है."


गुजरात ने राजस्थान को दी थी फाइनल में शिकस्त


नीलामी से पहले, गुजरात ने न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खरीदा था. आईपीएल 2022 के फाइनल में, जो उनके घरेलू मैदान पर खेला गया था, हरफनमौला हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित गुजरात ने संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट की जीत में अपने घरेलू मैदान पर खिताब जीतकर अपने पहले आईपीएल सीजन को अविस्मरणीय बना दिया.


11 गेंद शेष रहते 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए और टॉस हारने के बाद आईपीएल 2022 में तीसरी बार राजस्थान को हराकर, गुजरात ने एक ऐसा सीजन समाप्त कर दिया, जहां उन्होंने प्रतियोगिता के अपने पहले सीजन में चैंपियन बनने के लिए सभी की प्री-टूर्नामेंट की उम्मीदों को पार कर लिया. पांड्या ने एक चौतरफा प्रदर्शन के साथ गुजरात का नेतृत्व किया, गेंद के साथ अपने चार ओवरों में 3/17 के आंकड़े दर्ज किए और बल्ले से 30 गेंदों में 34 रन बनाए और फाइनल में प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: अबरार के यादगार डेब्यू से पाकिस्तान झूमा, अंग्रेजों पर कसा शिकंजा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.