T20 क्रिकेट की कोचिंग के लिये ठीक नहीं हैं राहुल द्रविड़, हरभजन ने बताया किसे देनी चाहिये जिम्मेदारी
Harbhajan Singh on Rahul dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफस्पिन गेंदबाज और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने मौजूदा समय की भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है.
Harbhajan Singh on Rahul dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफस्पिन गेंदबाज और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने मौजूदा समय की भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है. हरभजन सिंह ने ये बयान हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर दिया है और आगामी टूर्नामेंट में कैसे टीम के प्रदर्शन को सुधारा जा सकता है इसको लेकर अपनी राय दी है.
हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति को भारत की टी20 कोचिंग प्रणाली का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि वह खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर समझते हैं. नेहरा ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल पदार्पण पर खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
राहुल की जगह इसे बनाना चाहिये गेंदबाजी कोच
हरभजन ने कहा, ‘टी 20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति होना चाहिये जिसने हाल ही में खेल को अलविदा कहा है. वह इस प्रारूप को बेहतर समझते हैं. मैं राहुल के साथ लंबे समय तक खेला हूं और उनके प्रति पूरा सम्मान है. मैं खेल को लेकर उनकी समझ पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन यह प्रारूप थोड़ा अलग और मुश्किल है. जिसने हाल में इस खेल को खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें. आशीष और राहुल दोनों मिलकर 2024 विश्व कप के लिए टीम को बनाने के लिए काम कर सकते है.’
नेहरा को कमान देने से राहुल को भी होगा फायदा
हरभजन अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा है. इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत ने विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोच और खिलाड़ी चुनने की बहस तेज कर दी है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी ब्रेक लेना आसान होगा और उनकी गैरमौजूदगी में नेहरा टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते है.’
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर पहली बार नजर आएंगे ये चेहरे, अभिमन्यु ईश्वरन बने टीम के कप्तान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.