नई दिल्ली: आईपीएल के आगाज से पहले जहां गुजरात टाइटंस को अच्छी खबर मिली है तो वहीं रिषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को झटका लगा है. दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फिटनेस फिर सवालों के घेरे में आ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पांड्या ने पास किया यो यो टेस्ट


पिछले कुछ समय से चोट की वज‍ह से मैदान से दूर रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पृथ्‍वी शॉ का बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस के आकलन के लिये यो-यो टेस्‍ट हुआ. हार्दिक पांड्या को अच्छी खबर मिली है और उन्होंने टेस्ट पास कर लिया. 


IPL 2022 में पहली बार कप्तानी करेंगे हार्दिक


आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की अगुआई करने वाले पंड्या यो यो टेस्‍ट में सफल रहे और गुजरात की कप्‍तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हार्दिक पांड्या पहली बार किसी टीम की आगुवाई करेंगे. 


पृथ्‍वी शॉ नहीं पास कर सके टेस्ट


आईपीएल के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आकलन करना है. पंड्या अहम खिलाड़ी हैं और उनकी फिटनेस की मौजूदा स्थिति का आकलन करना जरूरी है. हालांकि यो यो टेस्‍ट में पृथ्‍वी शॉ ने अपनी वर्तमान फिटनेस से निराश किया. वो यो यो टेस्‍ट पास नहीं कर पाए.


यो-यो क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार सलामी बल्लेबाज पृथ्‍वी शॉ सिर्फ 15 का स्कोर ही निकाल पाए थे. शॉ अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देने के लिये एनसीए में थे. पृ्थ्वी पहले भी यो यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहे हैं. भारत के लिए आखिरी मैच शॉ ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 


ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का स्पेशल रिकॉर्ड, फिर भी नहीं हासिल कर पाए ये उपलब्धि


गौरतलब है कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि हार्दिक पांड्या को कम से कम 10 ओवर गेंदबाजी करनी होगी और निर्धारित मापदंडों के अनुसार अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास करना होगा. ये टेस्ट हार्दिक पांड्या के लिए विशेष रूप से डिजाइन नहीं किया गया था और सभी क्रिकेटरों को फिटनेस टेस्ट पास करने की जरूरत होती है. केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए आइपीएल से पहले ये अनिवार्य है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.