बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का स्पेशल रिकॉर्ड, फिर भी नहीं हासिल कर पाए ये उपलब्धि

PAK vs AUS: कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. दो साल लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में सैकड़े को छूने वाले बाबर आजम दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2022, 07:20 PM IST
  • ड्रॉ पर खत्म हुआ दूसरा टेस्ट
  • बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का स्पेशल रिकॉर्ड, फिर भी नहीं हासिल कर पाए ये उपलब्धि

नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कोई नतीजा नहीं निकला. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाक टीम को ऑलआउट करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. चौथी पारी में कप्तान बाबर आजम ने ऐतिहासिक पारी खेली लेकिन वे कई महान कीर्तिमान अपने नाम करने से चूक गए 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. दो साल लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में सैकड़े को छूने वाले बाबर आजम दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए. बाबर 196 रन बनाने के बाद नाथन लॉयन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. हालांकि उन्होंने कोहली का एक नायाब रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

इस महान कीर्तिमान से चूके बाबर आजम

कराची टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान बाबर ने 196 रनों की शानदार पारी खेली. टेस्ट में उनके बल्ले से लंबे समय से रन नहीं निकल रहे थे और वे आलोचनाओं के शिकार हो रहे थे. हालांकि बाबर अपना पहला दोहरा शतक नहीं जड़ सके. अगर बाबर आजम चार रन और बना लेते तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाते. 

कराची में बल्लेबाजों के लिए आसान दिख रही विकेट पर कप्तान बाबर ने 425 गेंद में 196 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 1 छक्का जड़ा. 

ड्रॉ पर खत्म हुआ दूसरा टेस्ट

कराची टेस्ट में जीत के लिए चौथी पारी में 506 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम को पांचवें और आखिरी दिन 314 रन बनाने थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 विकेट हासिल करने थे लेकिन दोनों ही टीमें ऐसा करने में नाकाम रहीं और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया. पाकिस्तान की टीम चौथी पारी में 443/7 रन बना सकी. बाबर आजम ने 196, रिजवान ने नाबाद 104 और अब्दुल्लाह शफीक ने 96 रन की पारी खेली. कंगारू टीम बाकी बचे 3 विकेट झटकने में नाकाम रही और दूसरा मुकाबला भी बेनतीजा रहा. 

चौथी पारी में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी 

बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले बतौर कप्तान चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन के नाम दर्ज था. उन्होंने साल 1995 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 185 रन की पारी खेली थी. अपनी 196 रन की पारी के दौरान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बेवेन कॉन्गडन, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ा. 

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर का दावा, कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा

विराट कोहली ने 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्‍तान चौथी पारी में 141 रन बनाए थे. साल 1973 में कॉन्गडन ने इंग्लैंड के खिलाफ 176 और सर डान ब्रैडमैन ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 173 रन की पारी खेली थी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़