Legends League Cricket: भारत में फिर खेलते नजर आयेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, इन 6 शहरों को मिली मेजबानी की जिम्मेदारी
Legends League Cricket season 2 Schedule: दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर आयोजित की जाने वाली त्रिकोणीय प्रारूप की टी20 लीग का दूसरा सीजन जल्द ही फैन्स के बीच धमाल मचाने की तैयारी कर रहा है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 के शेड्यूल को लेकर आयोजकों ने साफ कर दिया है कि इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही किया जायेगा. इसका मतलब है कि साल 2012 के बाद एक बार फिर से भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे.
Legends League Cricket season 2 Schedule: दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर आयोजित की जाने वाली त्रिकोणीय प्रारूप की टी20 लीग का दूसरा सीजन जल्द ही फैन्स के बीच धमाल मचाने की तैयारी कर रहा है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 के शेड्यूल को लेकर आयोजकों ने साफ कर दिया है कि इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही किया जायेगा. इसका मतलब है कि साल 2012 के बाद एक बार फिर से भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे.
उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शिरकत की थी लेकिन तब इस टूर्नामेंट को भारत के बजाय ओमान में आयोजित किया गया था. जनवरी में खेले गये इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड जाएंटस की टीम ने जीत हासिल की थी.
इन 6 शहरों में खेला जायेगा टूर्नामेंट
आयोजकों ने इस लीग के आयोजन के लिये कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर समेत 6 शहरों का चयन किया है. जोधपुर और लखनऊ को 2-2 मैचों की मेजबानी दी गई है तो बाकी के आयोजन स्थल पर 3-3 मैचों का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में खेले जाने वाले खास मैच का आयोजन भी किया जायेगा. 16 से 18 सितंबर के बीच खेले जाने वाले बाकी के दो मैच लीग का हिस्सा होंगे.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: रोहित, कोहली, पंत नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी बनेंगे भारत के मैच विनर्स, जितायेंगे लगातार तीसरा खिताब
आयोजकों ने प्लेऑफ के लिये तय किये गये मैचों के वेन्यू का अभी तक खुलासा नहीं किया है. एनडीटीवी से बात करते हुए लीजेंडस लीग क्रिकेट के सीईओ और कोफाउंडर रमन रहेजा ने कहा,'फैन्स और दर्शकों का इंतजार खत्म होने की ओर है. वो मैचों के हिसाब से अपना प्लान बना सकते हैं और हम जल्द ही मैचों का शेड्यूल भी जारी करने के साथ ही टिकट बिकने की डिटेल्स भी रिलीज कर देंगे. हम इस बार नये फॉर्मेट में खेलते नजर आयेंगे, जिसमें 10 देशों के खिलाड़ी बेहतरीन पिचों पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आयेंगे.
गंभीर-गांगुली की मैदान पर होगी वापसी
गौरतलब है कि लीजेंडस लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज 17 सितंबर से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट डेल स्टेन, अशोक डिंडा, गौतम गंभीर, एल्बी मोर्केल, जोंटी रोड्स, इयोन मोर्गन, इरफान पठान, जैक्स कैलिस और मुथैया मुरलीधरन खेलते हुए नजर आयेंगे तो वहीं पर इंडियन महाराजास और वर्ल्ड जाएंटस के बीच खेले जाने वाले खास मैच में सौरव गांगुली भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे.
ये है लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2- का शेड्यूल
तारीख | वेन्यू | स्टेज |
16 से 18 सितंबर 2022 | कोलकाता | लीग |
21 से 22 सितंबर 2022 | लखनऊ | लीग |
24 से 26 सितंबर 2022 | नई दिल्ली | लीग |
27 से 30 सितंबर 2022 | कटक | लीग |
1 और 3 अक्टूबर 2022 | जोधपुर | लीग |
5 और 7 अक्टूबर 2022 | टीबीए | प्ले-ऑफ |
8 अक्टूबर 2022 | टीबीए | फाइनल |
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, PCB पर लगाये गंभीर आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.