नई दिल्ली: राजस्थान उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के चुनाव कराने पर फैसला सुनाते हुए आरसीए चुनाव पर लगी रोक को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है और आगामी आदेश तक इंतजार करने का फरमान सुनाया हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM गहलोत के बेटे लड़ना चाहते थे चुनाव


बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने मामले की सुनवाई करते हुए चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी और आरसीए के चुनाव अधिकारी राम लुभाया, राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव और सहकारिता पंजीयक को एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई अब 11 अक्टूबर को होगी.


30 सितंबर को होने वाला था चुनाव


दौसा, नागौर, गंगानगर और अलवर के जिला क्रिकेट संघों (डीसीए) द्वारा एक याचिका दायर की गई थी. राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का चुनाव शुक्रवार 30 सितंबर को होना था. रिट याचिका में आरोप लगाया गया था कि आरसीए के चुनाव अधिकारी राम लुभाया एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं जो "स्वतंत्र" व्यक्ति नहीं हैं.


जिला क्रिकेट संघों की ओर से पेश हुए वकील ने तर्क दिया कि राम लुभाया अधिकारी के रूप में राजस्थान सरकार में सक्रिय थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री के अधीन काम कर रहे थे, जिनके बेटे वैभव गहलोत न केवल आरसीए के निवर्तमान अध्यक्ष हैं, बल्कि फिर से उसी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- नामांकन के बाद शशि थरूर ने खड़गे पर दिया ये बयान, कहा- मुझे देश भर से मिल रहा समर्थन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.