नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को सैम कोंस्टास के रूप में पहला झटका दिया. उन्होंने युवा बल्लेबाज को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. साथ ही उन्हें उनकी ही घुट्टी पिलाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


जसप्रीत बुमराह ने कोंस्टास को सिखाया सबक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच कंधा मारने को लेकर विवाद हो गया था. साथ ही पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की थी. वहीं जब भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई थी तो विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए थे. इसके बाद सैम कोंस्टास ने विराट के विकेट का जश्न मनाते हुए दर्शकों से और शोर मचाने की अपील की थी.


 



इसके बाद जब अब सैम कोंस्टास दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो बुमराह ने न सिर्फ उन्हें सस्ते में आउट किया बल्कि उन्हें उनकी ही घुट्टी पिलाते हुए, दर्शकों से और जश्न मनाने के लिए कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय


इससे पहले बुमराह दूसरी पारी में ट्रेविस हेड का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की. बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं. 


हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं. उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट).


यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test: दूसरी पारी में बुमराह ने कसा शिकंजा, टेस्ट में 200 विकेट पूरे, कोहली के फैंस ने कोंस्टास को चिढ़ाया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.