WTC फाइनल विजेता पर होगी करोड़ों की बारिश, ICC ने किया ऐलान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के विजेता और उपविजेता के प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले WTC फाइनल में जो टीम जीतेगी उसे करोड़ों का इनाम मिलेगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के विजेता और उपविजेता के प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. कुल मिलाकर ट्रॉफी किसी भी टीम के हाथ लगे लेकिन इनाम के मामले में दोनों टीमों की लॉटरी लगने जा रही हैं.
फाइनल विजेता को मिलेंगे 1.6 मिलियन यूएस डॉलर
आपको बता दें कि जो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी उसे 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा.
1.6 मिलियन डॉलर की कीमत भारतीय रुपये के मुताबिक 11 करोड़ 5 लाख हुई. फाइनल विजेता को टेस्ट चैंपियनशिप की पारंपरिक स्वर्ण और चांदी से बनी गदा भी भेंट की जाएगी. इतिहास में पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है.
उपविजेता को मिलेंगे 8 लाख डॉलर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐलान किया है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जिस टीम की हार होगी उसे भी 8 लाख डॉलर दिए जाएंगे. भारतीय रुपये के अनुसार ये कीमत 5 करोड़ 75 लाख होगी. उपविजेता को भी करोड़ों के इनाम से नवाजा जाएगा.
विनिंग प्रतिशत के आधार पर पहुंची भारत न्यूजीलैंड
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 से हुई है. इसमें सभी टीमों को उनके पॉइटन्स के आधार पर फाइनल में क्वालीफाई करने का मौका दिया गया था लेकिन कोरोना के कारण ICC ने अपने नियम में बदलाव कर दिया और विनिंग प्रतिशत को आधार बना दिया.
कोरोना संकट में कई टेस्ट सीरीज रद्द कर दी गयी थी जिसकी वजह से जीत प्रतिशत को फाइनल में आधार बनाया गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.