WTC Final: कैसी बल्लेबाजी करके जीत सकते हैं फाइनल, उपकप्तान रहाणे ने दिया बैटिंग का मंत्र

 टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड में रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को सेट होने और लेट शॉट खेलने की जरूरत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 14, 2021, 06:08 PM IST
  • इंग्लैंड की परिस्थितियों में बैटिंग करना चुनौतीपूर्ण
  • WTC में रहाणे ने बनाये सबसे ज्यादा रन
WTC Final: कैसी बल्लेबाजी करके जीत सकते हैं फाइनल, उपकप्तान रहाणे ने दिया बैटिंग का मंत्र

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल से पहले दोनों टीमें अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड को गेंदबाजी पर भरोसा है.

इस बीच उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने युवा खिलाड़ियों को फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने का मंत्र दिया है.

लेट शॉट खेलने से होगा फायदा

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड में रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को सेट होने और लेट शॉट खेलने की जरूरत है.

भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है.  इसके बाद टीम को चार अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इंग्लैंड की परिस्थितियों में बैटिंग करना चुनौतीपूर्ण

अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि आप कहते हैं कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको हमेशा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां पसंद हैं। इंग्लैंड एक ऐसी जगह है जहां अगर आप सेट होते हैं तो यह (पिच) बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आप जितने करीब से खेलते हैं, बाद में खेलते हैं, आपके लिए उतना ही अच्छा है.

बल्लेबाज के तौर पर एक और चीज मुझे लगती है कि आप भले ही 70 पर बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर 80 रन पर, आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो, क्योंकि एक गेंद पर आपके आउट होने का मौका बना रहता है.

ये भी पढ़ें-   आ गई बच्चों के लिए वैक्सीन, दिल्ली एम्स में शुरू होगा ट्रायल

WTC में रहाणे ने बनाये सबसे ज्यादा रन

33 साल के रहाणे डब्ल्यूटीसी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने डब्लयूटीसी में अब तक 17 टेस्ट मैचों में 1095 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि फाइनल में पहुंचना आसान नहीं था और टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है.

रहाणे ने कहा कि हमने दो सालों तक एक यूनिट के तौर पर खेला है. यही वजह है कि हम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचे हैं.  यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है लेकिन जब से वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई है तब से लेकर अभी तक टीम ने एक यूनिट के तौर पर परफॉर्म किया है.

उपकप्तान ने कहा कि ये एक अहम मैच है लेकिन हम इसे अन्य मैचों की तरह ही लेंगे। हमें यहां पर तैयारी का अच्छा मौका मिला है. व्यक्तिगत तौर पर मैं वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हूं. हम अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश करेंगे और जो रिजल्ट आएगा उसे स्वीकार करेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़