ICC Player of the Month September 2022: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से हर महीने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिये दिये जाने वाले प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के सितंबर महीने के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है. इस बार भारतीय क्रिकेट से दो महिला और एक पुरुष खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड के लिये दावेदारी पेश की थी. आईसीसी की ओर से जारी किये गये विजेताओं की लिस्ट से भारतीय फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह खिताब जीत लिया है और वो इस अवॉर्ड को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि पुरुष खिलाड़ियों के लिये जब इस अवॉर्ड का ऐलान किया गया तो भारतीय फैन्स की खुशी दोगुनी नहीं होने दी क्योंकि इस अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट किये गये अक्षर पटेल को यह अवॉर्ड नहीं मिल सका है. पुरुषों में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को यह अवॉर्ड मिला है.


हरमनप्रीत कौर ने दिखाया था शानदार प्रदर्शन


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें सितंबर के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा जाएगा. पिछले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैड को 3-0 से पटखनी दी थी. यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार था जब टीम इंडिया ने इंग्लैड को उसी के सरजमीं पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया.  


भारत की पहली प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब हरमनप्रीत के नाम  


बता दें कि हरमनप्रीत कौर ऐसी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा जाएगा. इससे पहले यह अवार्ड किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर को नहीं मिला है. भारत-इंग्लैड के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत 103.27 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 221 रन बनाए थे.  


पुरुषों में प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब रिजवान के नाम


वहीं पुरुष खिलाड़ियों की बात करें तो इस बार के प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मिला है. रिजवान ने पिछले कुल 10 मैचों में 7 अर्धशतक लगाए हैं. पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच खेले गए 7 टी20 मैचों की सीरीज में मोहम्मद रिजवान ने चार बार 60+ का स्कोर किया. साथ ही इस सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रिजवान 316 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी रहे थे.


इसे भी पढ़ें- बिना बुमराह के भी खतरनाक है भारत की T20 विश्वकप की टीम, पूर्व कोच ने गिनाई खूबियां



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.