सिर्फ एक हफ्ते में खत्म हुई बुमराह की बादशाहत, ICC ने दिया बड़ा झटका
Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग ही अंदाज में नजर आये और इंग्लिश बैटर्स पर कहर बरपाया. पहले ही वनडे मैच में बुमराह ने 6 विकेट झटक कर भारतीय टीम को न सिर्फ यादगार जीत दिलाई बल्कि इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट में भी शुमार हो गये.
Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग ही अंदाज में नजर आये और इंग्लिश बैटर्स पर कहर बरपाया. पहले ही वनडे मैच में बुमराह ने 6 विकेट झटक कर भारतीय टीम को न सिर्फ यादगार जीत दिलाई बल्कि इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट में भी शुमार हो गये.
सिर्फ एक हफ्ते में बुमराह से छिना पहला स्थान
बुमराह ने 2 मैच में 8 विकेट अपने नाम किये जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में भी देखने को मिला. बुमराह ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया. हालांकि बुमराह की आईसीसी रैंकिंग की यह बादशाहत सिर्फ एक ही हफ्ते टिक सकी.
आईसीसी की वनडे रैंकिंग को लेकर जारी की गई ताजा लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान नीचे खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. बुमराह कमर की तकलीफ के चलते सीरीज के आखिरी मैच में शिरकत नहीं कर पाये थे जिसकी वजह से उन्हें अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा.
हार्दिक पांड्या ने की टॉप 10 में वापसी
आईसीसी रैंकिंग में बुमराह 703 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं तो वहीं पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर हैं. भारतीय टीम ने सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर 2-1 से श्रृंखला को अपने नाम किया.
इस सीरीज के दौरान छह विकेट और 100 से अधिक रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढकर 42वें स्थान पर पहुंचे हैं तो वहीं पर हरफनमौला खिलाड़ियों की लिस्ट में 13 पायदान चढकर आठवें स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल को भी 4 पायदान का फायदा हुआ है और वो अब चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं.
आखिरी वनडे मैच में नाबाद 125 रन बनाकर मैच जिताने वाले ऋषभ पंत को भी 25 पायदान का फायदा हुआ है और वो 52वें पायदान पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉप पॉजिशन को बरकरार रखा है तो विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा 5वें पायदान पर काबिज हैं. बेन स्टोक्स ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के टॉप 10 से बाहर हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें- लॉर्ड्स के मैदान पर चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, 118 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.