World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इस साल भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्वकप के साथ ही भारत के आईसीसी खिताब जीतने का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस ऑफ स्पिनर ने भारतीय टीम की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उनके ऐसा मानने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है और बताया है कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्वकप के दौरान परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओस से निपटने के लिये अश्विन ने बताया खास प्लान


इस ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से ओस मुक्त टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया. वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा जिसमें शाम को ओस की भूमिका अहम हो सकती है. 


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा,‘एक दिशा में आगे बढ़ने और परिस्थितियों का मुकाबला करने का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि आप परिस्थितियों को चुनौती नहीं दे सकते हैं. आपको परिस्थितियों को समझने और उनसे सामंजस्य बिठाना सीखना होता है. भारतीय टीम में ऐसा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है. हालांकि किसी दिन ओस, सीमा रेखा की दूरी और ऐसी ही कुछ चीजों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता और मुझे लगता है कि भारत को इस विश्वकप में इन्हीं चीजों से सतर्क रहना होगा.’ 


अश्विन ने की आईसीसी से गौर करने की मांग


अश्विन ने पिछले सप्ताह विश्वकप के मैचों को सुबह 11 बजकर 30 मिनट से शुरू करने का विचार रखा था. उन्होंने आईसीसी से इस पर गौर करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने भारत की जीत की भविष्यवाणी करते हुए साफ किया कि उसे अपने घर पर हराना काफी मु्श्किल रहने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच का उदाहरण देते हुए अश्विन ने उस मैच को याद किया जिसमें भारत को 374 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करते हुए डेथ ओवरों में संघर्ष करना पड़ा था. श्रीलंका ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए आठ विकेट 206 रन पर गंवाने के बावजूद आठ विकेट पर 306 रन बनाए थे. 


12 सालों में बदल गई है भारत की परिस्थिति


अश्विन ने कहा कि भारत ने 2011 में जब विश्वकप जीता था तब से लेकर परिस्थितियों में काफी बदलाव आ गया है और आईपीएल के कारण विदेशी खिलाड़ियों को भी भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है लेकिन उन्हें लगता है कि विश्वकप में भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा.


उन्होंने कहा,‘अगर उन्हें सही परिस्थितियां मिलती हैं और प्रतिस्पर्धा कौशल के बीच होती है तो फिर यह ऐसी टीम है जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा. मेरा मानना है कि आईसीसी को वनडे विश्व कप 2023 ओस मुक्त रखने के लिए निश्चित तौर पर इस पर विचार करना चाहिए. निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि भारत की खिताब जीतने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं. भारत का विश्व कप 2019 के बाद घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है. इस बीच भारत ने यहां का दौरा करने वाली प्रत्येक टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है. इन टीमों में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं’


इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: सचिव तोमर सस्पेंड, WFI ने पहलवानों के आरोप नकारे, धरना खत्म होने के बाद जानें क्या-क्या हुआ



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.