IMR vs WGS: सुरेश रैना की शानदार पारी के बावजूद हारा भारत, सिर्फ एक मैच में मिली जीत
IMR vs WGS: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का 5वां मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया. इसमें इंडिया महाराजा को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अभी तक इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट में अपने कुल चार मैच खेल चुकी है और इनमें तीन मैचों में हार तो एक मैच में एशिया लॉयन के खिलाफ 10 विकेट से जीत मिली है.
नई दिल्लीः IMR vs WGS: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का 5वां मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया. इसमें इंडिया महाराजा को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अभी तक इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट में अपने कुल चार मैच खेल चुकी है और इनमें तीन मैचों में हार तो एक मैच में एशिया लॉयन के खिलाफ 10 विकेट से जीत मिली है.
टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, क्रीज पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई.
सुरेश रैना ने बनाए सर्वाधिक रन
इस दौरान इंडिया महाराजा की ओर से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में रैना ने दो चौके और तीन छक्के जड़े. मनविंदर बिस्ला ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन बनाए. इरफान पठान ने 25 रन तो विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 5 रन बनाए.
ब्रेट ली ने चटकाया सर्वाधिक विकेट
वहीं, मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स की ओर से ब्रेट ली ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. क्रिस्टोफर मोफू और टीनो बेस्ट ने दो-दो विकेट तो समित पटेल और मोंटी पनेसर ने एक-एक विकेट चटकाया.
क्रिस गेल ने बनाए सर्वाधिक रन
लक्ष्य का पीछा करने उरती वर्ल्ड जायंट्स की टीम महज 18.4 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस दौरान वर्ल्ड जायंट्स की ओर से क्रिस गेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. क्रिस गेल की इस पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल है. शेन वाटसन ने 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाए. समित पटेल ने 12 रन तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वान विक ने 14 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी खेली.
युसुफ पठान ने चटकाया सर्वाधिक विकेट
इस दौरान इंडिया महाराज की ओर से युसुफ पठान ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. वहीं, टीम के अन्य चार गेंदबाजों हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रवीण ताम्बे और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट चटकाया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.