FIFA UNDER-17 WOMEN WORLD CUP: फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है. इस दौरान भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने वर्ल्डकप में डेब्यू किया है. डेब्यू के साथ ही टीम का पहला मुकाबला कलिंगा स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ हुआ. जिसमें टीम इंडिया को 0-8 से करारी हार का सामना करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को अपने पहले वर्ल्डकप में मिली करारी हार
अमेरिका से मिली करारी हार पर टीम के कोच का मानना है कि यह बड़े स्तर पर टीम का पहला मुकाबला था. जिससे खिलाड़ी मुकाबले के पहले ही घबरा गए थे और खेल के शुरुआत में ही कुछ गलतियां कर बैठें. उन्हीं गलतियों की कीमत टीम को हार के साथ चुकानी पड़ी.


बता दें कि भारतीय महिला फुटबॉल टीम को कलिंगा स्टेडियम में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के अपने पहले ग्रुप ए मैच में अमेरिका के खिलाफ 0-8 से करारी हार का सामना करना पड़ा है.


विपक्षी खिलाड़ियों ने दागे शानदार गोल
भारत-अमेरिका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेरिका के खिलाड़ियों की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. मैच में अमेरिका के तरफ मेलिना रेबिम्बास (9, 31 मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि शार्लेट कोहलर (14 मिनट), ओनेका गेमेरो (24 मिनट), गिसेले थॉम्पसन (38 मिनट), एला एमरी (52मिनट), टेलर सुआरेज (58) और मिया भूटा (60) ने भारत के खिलाफ एक-एक गोल दागते हुए मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर ली.



पहले मैच में दबाव को नहीं झेल सके प्लेयर्स
भारतीय टीम के कोच ने कहा, 'मेरा मानना है कि लड़कियां विरोधियों के सामने कुछ ज्यादा ही घबराई हुई थीं. यह उनका पहला विश्व कप मैच था. वे दबाव को नहीं संभाल सकीं. इस स्तर पर और ऐसे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भावनाओं को नियंत्रित करना बहुत कठिन है. हमने अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेला और यह वास्तव में हमारे लिए कठिन था. हम गेंद को पास करने या मौका बनाने में आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने मैच में कुछ शुरूआती गलतियां की, जिसने वास्तव में हमारे प्रदर्शन को प्रभावित किया.'


'मुकाबले में हार के बाद भी टीम को बहुत कुछ सीखने को मिला'
वहीं भारतीय टीम के कैप्टन अस्तम उरांव ने स्वीकार किया कि यूएसए के खिलाफ टीम ने क्या गलती की. गलतियों को स्वीकार करते हुए टीम के कप्तान ने कहा, 'हां, हम जानते हैं कि हम उनके सामने काफी अच्छे नहीं थे, उनकी गति, उच्च दबाव वाली रणनीति सब कुछ मजबूत थी.'


टीम की कप्तान ने आगे कहा, 'हमने इस मैच से हारने के बाद भी बहुत कुछ सीखा है और हम आगे उन क्षेत्रों पर काम करेंगे, जहां कमजोर हैं ताकि हम अपने अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकें."


ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया ने निकाला नया नुस्खा, इस फॉर्मूले से जीतेगी खिताब


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.