T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया ने निकाला नया नुस्खा, इस फॉर्मूले से जीतेगी खिताब

T20 World cup 2022: वर्ल्ड कप के 8वें सीजन का आगाज टीम इंडिया अपने घोर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न की सरजमीं पर करेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 13, 2022, 03:43 PM IST
  • वर्ल्डकप से पहले रेस्ट पर है टीम इंडिया
  • अच्छी गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय
T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया ने निकाला नया नुस्खा, इस फॉर्मूले से जीतेगी खिताब

T20 World cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्डकप में तीन दिनों का समय बचा हुआ है. इस बीच सभी टीमें अपनी कमियों को खत्म करने के प्रयास में लगातार मैदान पर जूझती नजर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वर्ल्डकप में भारतीय टीम भी अपनी जबरदस्त तैयारी के साथ उतरने की कोशिश में है. अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें दोनों देशों के खिलाफ उसने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था.

वर्ल्ड कप से पहले खुद को आराम देने की चाह में टीम इंडिया
टी20 वर्ल्डकप के कठिन मुकाबलों से पहले टीम इंडिया खुद को आराम देने की चाह में है. टीम पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रही है. वर्ल्डकप से पहले ही टीम में तेज गेंदबाजी के अगुआ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह और उनके साथ दीपक चाहर चोट के कारण बाहर हो गए है.

अच्छी गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय
बता दें कि इन दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी काफी चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि टीम में शामिल गेंदबाज अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है. ऐसी हालत में माना जा रहा है कि टीम को ब्रेक देना बहुत जरूरी है. ब्रेक से टीम को आराम करने और परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद मिलेगी.

द मेन इन ब्लू की टीम ने जमकर किए मजे
टी20 विश्वकप के मद्देनजर अपनी तैयारियों से विराम लेते हुए, टीम ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रॉटनेस्ट द्वीप पर जाने और कुछ यादगार पल बिताने का निर्णय लिया. जिसके बाद मेन इन ब्लू ने कुछ तस्वीरें जारी करके फैन्स को इसकी एक झलक दिखाई. यहां पर टीम ने  लॉन बॉल्स के साथ वॉलीबॉल के खेल का भी आनंद उठाया.

वर्ल्डकप से पहले हुआ था सामना
वर्ल्डकप के 8वें सीजन का आगाज टीम इंडिया अपने घोर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न की सरजमीं पर करेगी. हाल ही में दोनों टीमों का मुकाबला एशिया कप के दौरान हुआ था. जिसमें दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई थी. तब एक मैच में टीम इंडिया को तो वही दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को सफलता हाथ लगी थी. 

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup के 5 नियम जो खड़ी करेंगे परेशानी, नहीं रखा ध्यान तो होगा बड़ा नुकसान

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़