IND vs AUS ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में होना है पहला वनडे, जानें मैच में बारिश होगी या बरसेंगे रन?
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी 21 सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के जरिए अपनी भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और मजबूत करना चाहेगी. इस सीरीज में भारत ने अपने सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया है और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी है. वहीं रविंद्र जडेजा टीम की उपकप्तानी करेंगे.
नई दिल्लीः IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी 21 सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के जरिए अपनी भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और मजबूत करना चाहेगी. इस सीरीज में भारत ने अपने सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया है और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी है. वहीं रविंद्र जडेजा टीम की उपकप्तानी करेंगे.
सीनियर प्लेयर्स के बिना खेल रही भारतीय टीम
एशिया कप जीतकर आई भारतीय टीम के इरादे काफी मजबूत हैं. हालांकि सीनियर प्लेयर्स के बिना खेल रही भारतीय टीम को पूरी क्षमता के साथ आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज के जरिए अपनी टीम को भारतीय परिस्थितियों से दो-चार कराना चाहेगी.
ग्लेन मैक्सवेल, स्मिथ, स्टार्क टीम में आए
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. वहीं टीम में ट्रेविस हेड को टीम में जगह नहीं मिली है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. टीम में मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क आए हैं. वे चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर थे.
कितने बजे से होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से आमने-सामने होंगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
पूरे मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम साफ रहेगा, जिससे इस मैच के लिए आदर्श स्थितियां मौजूद रहेंगी.
शुरुआती दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
यह भी पढ़िएः वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.