नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में होगा. इस मैच में पिच कैसी होगी? इसे लेकर इस मैदान के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने अहम बातें बताईं. उन्होंने बुधवार को कहा कि पर्थ में बेमौसम की बारिश से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट की पिच की तैयारी पर असर पड़ा है और उन्हें इस पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद पिच से काफी उछाल मिलेगा. 


तैयारी के लिए क्यूरेटरों को नहीं मिला समय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप्टस स्टेडियम या वाका मैदान की पिचें अपनी रफ्तार और उछाल के लिए मशहूर हैं और सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और मंगलवार को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे थे जिससे क्यूरेटरों को तैयारी के लिए समय नहीं मिल सका. 


समान उछाल मिलने के आसारः मैकडोनाल्ड


मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा, 'पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है. कल पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे. अब अगले दो दिन हम जल्दी तैयारी शुरू करेंगे.' मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है. क्यूरेटर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी. इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा.' 


मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन तापमान बढ़ सकता है. मैकडोनाल्ड ने जल्दी से धूप खिलने की उम्मीद जताई ताकि पर्थ की पारंपरिक पिच तैयार की जा सके.


'पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी'


पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में ऑस्ट्रेलिया को यहां 140 रन पर आउट किया था. तब पिच पर चार एमएम घास थी लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दोगुनी हो सकती है. मैकडोनाल्ड ने कहा, 'पिछली बार आठ से 10 एमएम थी. हम अपनी क्यूरेटर टीम से बात कर रहे हैं कि क्या हो सकता है. यह तय है कि पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी.'


यह भी पढ़िएः भारत के खिलाफ ज्यादा 'बवाल' कर रहा था ये खिलाड़ी, सीधे ICC ने कर दी कार्रवाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.