India vs Australia 2022, Virat Kohli Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते ऐसा लग रहा था कि शायद मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द किया जा सकता है. हालांकि मैदानकर्मियों की कड़ी मेहनत की वजह से अंपायर्स 8-8 ओवर का मैच कराने को राजी हो गये. 8 ओवर के इस छोटे से मैच में फैन्स को पूरा मजा दिया क्योंकि दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बारिश की और फैन्स के सामने एक रोमांचक मैच रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैमरुन ग्रीन ने की विस्फोटक शुरुआत


ऑस्ट्रेलिया की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरना पड़ा, जहां पर कप्तान एरॉन फिंच ने कैमरुन ग्रीन के साथ विस्फोटक शुरुआत की और पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या पर प्रहार करते हुए 10 रन बटोर लिये. इसके बाद अक्षर पटेल ने दूसरे ओवर की कमान संभाली लेकिन पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कैमरुन ग्रीन ने चौके के साथ उनका स्वागत किया.


विराट कोहली के सामने से रन चुराने की कोशिश


ऐसा लग रहा था कि कैमरुन ग्रीन वहीं से पारी शुरू कर रहे हैं जहां उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी. दूसरी गेंद पर वो फिर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते नजर आये लेकिन चूक गये. तीसरी गेंद पर उन्होंने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला और वहां पर विराट कोहली के खड़ा होने के बावजूद एक रन चुराने की कोशिश की. कैमरुन ग्रीन को यह कोशिश बहुत भारी पड़ गई क्योंकि मिड ऑन पर खड़े विराट कोहली ने सीधा थ्रो अक्षर पटेल के हाथ में मारा जो कि नॉनस्ट्राइकर एंड के विकेट पर खड़े थे.


अक्षर ने कोई गलती नहीं कि और कैमरुन ग्रीन रन आउट होकर वापस लौट गये. अक्षर ने इसी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को भी वापस पवेलियन भेज कर भारतीय टीम की वापसी करा दी. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस जबरदस्त थ्रो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


पहले मैच में कैमरुन ग्रीन ने ठोके थे 61 रन 


ग्रीन ने सीरीज के पहले टी20 मैच में 30 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेली थी और इस मैच में भी खतरनाक साबित हो सकते थे, लेकिन यहां पर विराट की फुर्ती ने उन्हें तुरंत पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड की ओर से जड़े लगातार 3 छक्कों की मदद से 8 ओवर में 90 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (46) की शानदार पारी की बदौलत स्कोर को 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.


इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 2022: नागपुर में जीत से ज्यादा इस बात के लिये परेशान थे दिनेश कार्तिक, मैच के बाद खुद किया खुलासा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.