नई दिल्लीः Ind vs Aus 3rd Test: शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और दिग्गज स्मिथ स्मिथ (101) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 405 रन बना लिए. 


मजबूत स्थिति में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 से 500 रन बनाने की कोशिश करेगी, वहीं भारतीय टीम कंगारुओं को जल्द से जल्द आउट करके पहली पारी में अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेगी.


आकाशदीप-जडेजा को कोई विकेट नहीं


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी के खाते में 1-1 विकेट आए. हर्षित राणा की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए आकाशदीप को पहली पारी में अब तक कोई विकेट नहीं मिला है वहीं अश्विन की जगह टीम में शामिल किए गए रविंद्र जडेजा भी किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए.


दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार हैः


ऑस्ट्रेलिया पहली पारी:
उस्मान ख्वाजा का पंत बो बुमराह 21
नाथन मैकस्वीनी का कोहली बो बुमराह 09
मार्नस लाबुशेन का कोहली बो रेड्डी  12
स्टीव स्मिथ का रोहित बो बुमराह 101
ट्रेविस हेड का पंत बो बुमराह 152
मिचेल मार्श का कोहली बो बुमराह 05
एलेक्स कैरी नाबाद 45
पैट कमिंस का पंत बो सिराज 20
मिचेल स्टार्क नाबाद 07


अतिरिक्त: (लेग बाई: 17, नोबॉल: 05, वाइड: 11) 33 


कुल योग: (101 ओवर में सात विकेट पर) 405 रन विकेट पतन: 1-31, 2-38, 3-75, 4-316, 5-326, 6-327, 7-385 


गेंदबाजी: बुमराह 25-7-72-5
सिराज 22.2-4-97-1
आकाश दीप 24.4-5-78-0
रेड्डी 13-1-65-1
जडेजा 16-2-76-0


यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों पर भड़के गावस्कर, दोहरे चरित्र पर उठाए सवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.