ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत की गेंदबाजी की आलोचना की, बोले- `बेवकूफी भरी क्रिकेट`
Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ट्रैविस हेड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी योजनाओं की कड़ी आलोचना की और इसे `बेवकूफी भरी क्रिकेट` बताया.
नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ट्रैविस हेड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी योजनाओं की कड़ी आलोचना की और इसे 'बेवकूफी भरी क्रिकेट' बताया.
कैटिच की टिप्पणी 60वें ओवर की पहली गेंद के बाद आई, जब मोहम्मद सिराज ने हेड को शॉर्ट बॉल डाली, जिन्होंने अपनी पीठ को मोड़ा और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा दिया. सिराज की इस रणनीति को देखकर कैटिच नाखुश हो गए.
कैटिच ने क्यों की भारतीय गेंदबाजों की आलोचना?
चैनल 7 के लिए कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा, 'मोहम्मद सिराज की यह अविश्वसनीय बात है, क्योंकि पिछले ओवर में उन्होंने एक खिलाड़ी को सही जगह पर रखा था और उन्होंने दौड़कर गेंदबाजी की, जो वे बिना किसी फील्डर के करने की योजना बना रहे थे. यह बेवकूफी है. बेवकूफी भरी क्रिकेट. उनके पास लेगसाइड, डीप पॉइंट पर दो खिलाड़ी हैं और ट्रैविस हेड के लिए इस योजना के लिए एक खिलाड़ी ठीक उसी जगह पर है और फिर उसके पास फील्डर नहीं है. अब वह फील्डर को वहीं रखने जा रहा है.'
भारत ने बाउंसर की रणनीति का इस्तेमाल नहीं किया
विजिटर्स ने हेड के लिए डीप पॉइंट पर एक फील्डर रखा, जिसका मतलब था कि वह पहले से ही अपनी शर्तें तय कर रहा था और ऑफ-साइड से विकेट के स्क्वायर पर अपने अधिकतर रन बना रहा था. इसके अलावा भारत ने हेड के खिलाफ बाउंसर की रणनीति का इस्तेमाल नहीं किया, जबकि क्रिकेट जगत जानता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज की क्रीज पर नए होने पर तेज लिफ्टर के खिलाफ कमजोरी है.
पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान डेविड वार्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर यह बात कही, जब हेड ने चाय ब्रेक आने तक भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट शतक जड़ दिए, 'मुझे समझ में नहीं आता कि भारत ने हेड को आउट करने की क्या योजना बनाई है. वे उसके लिए इसे बहुत आसान बना रहे हैं.'
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'भारत में वे उसे ट्रैविस हेड-सिरदर्द कहते हैं.'
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test: गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत, सिर्फ बुमराह ही कर पाए कंगारुओं को परेशान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.