IND vs AUS: भारत के खिलाफ बिना मैच खेले वापस लौटा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, घर पहुंचने पर तोड़ी चुप्पी
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बीच में छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वे भारत से बिना टेस्ट मैच खेले वापस ऑस्ट्रेलिया आए हैं. इसको लेकर उनके मन में कोई बुरी भावना नहीं है. क्योंकि वह जानते हैं कि टॉप लेवल के क्रिकेट में स्थिति काफी निर्मम होती है.
नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बीच में छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वे भारत से बिना टेस्ट मैच खेले वापस ऑस्ट्रेलिया आए हैं. इसको लेकर उनके मन में कोई बुरी भावना नहीं है. क्योंकि वह जानते हैं कि टॉप लेवल के क्रिकेट में स्थिति काफी निर्मम होती है.
सीनियर स्पिनर की भूमिका में आए थे एश्टन एगर
गौरतलब है कि एगर भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के सीनियर स्पिनरों के रूप में आए थे, लेकिन पहले दो टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए. पहले दो टेस्ट में उनकी जगह पर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन को तरजीह दी गई. इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला.
ऑस्ट्रेलियाई शिविर में मिला बहुत अच्छा समर्थन
ऑस्ट्रेलिया वापसी के बाद एश्टन एगर ने कहा, ‘मुझे लगा कि मैं उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा, जितनी मुझे करनी चाहिए थी. मेरे लिए यह स्पष्ट निर्देश है कि मैं इस पर काम करूं और इसमें सुधार करूं. इससे मैं किसी भी तरह की दुर्भावना महसूस नहीं करता. मुझे ऑस्ट्रेलियाई शिविर में बहुत अच्छा समर्थन मिला और उन्होंने मेरे साथ लगातार संवाद किया इसलिए सब कुछ ठीक है.’
खेल के लिए वातावरण है काफी निर्मम
एश्टन एगर ने आगे कहा, ‘मैं दस साल से पेशेवर क्रिकेटर हूं. इसलिए जब मैंने शुरुआत की थी तब से लेकर अब तक की तुलना में मैं अब कहीं अधिक लचीला हूं. यह एक कठिन खेल है. इसके लिए वातावरण काफी निर्मम है और मेरे हिसाब से ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि यह खेल का शिखर है.’
कैसा है एश्टन एगर का क्रिकेट करियर?
बात अगर एश्टन एगर के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें कुल नौ विकेट चटकाए हैं. हालांकि, जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एससीजी टेस्ट में एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए. इसके अलावा उन्होंने अभी तक कुल 20 वनडे मैच खेले हैं और इनमें 18 विकेट हासिल किए हैं.
हमेशा चाहता हूं ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलना
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी प्रारूप में जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं और जब भी मौका मिले तो उसका फायदा उठाना चाहता हूं.’
दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा तीन मैचों का वनडे सीरीज
बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों पर भड़के पूर्व कप्तान, जमकर निकाली भड़ास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.