नई दिल्लीः IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मुकाबले के पहले दिन कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला. मेहमान टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए.
कुछ खास कमाल नहीं कर सकी भारतीय गेंदबाजी
इस दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी मैच में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई. इस पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के गेंदबाजों के ऊपर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. सुनील गावस्कर का कहना है कि मैच में जब दूसरी नई गेंद ली गई, तब भारतीय गेंदबाजों को आक्रामक होकर विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए थी.
'मैच के आखिरी घंटे में गेंदबाजों ने किया निराश'
सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैच में आखिरी घंटे में गेंदबाजों के प्रयास ने काफी निराश किया. विशेषकर नई गेंद लेने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाया. मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैच में नई गेंद आ जाने से खुलकर शॉट्स लगा रहे हैं.'
'नई गेंद का मतलब हुआ कि आप और भी आक्रामक होंगे'
उन्होंने आगे कहा, 'मैच में जब आप नई गेंद लेते हैं तो आपसे उम्मीद की जाती है कि अब आप पहले भी ज्यादा आक्रामक होकर गेंदबाजी करेंगे और विपक्षी टीम के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ेंगे, लेकिन नई गेंद के बावजूद इस तरह का प्रदर्शन देखना कोई पसंद नही करेगा.'
'काफी गर्म था आज का दिन'
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'मैं इस बात को मानता हूं कि आज का दिन काफी गर्म दिन था. जिसकी वजह से हमारे तेज गेंदबाजों की खूब मेहनत लगी. अगर मैच में आपको नई गेंद मिली है और आप देश के लिए खेल रहे हैं तो मेरे ख्याल से आपका थोड़ा और प्रयास काफी बेहतर हो सकता था. इसलिए ड्रेसिंग रूम में कोई भी बातचीत कल सुबह हो तो बेहतर रहेगा.'
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS,4th Test: अहमदाबाद टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज कप्तान की मां का हुआ निधन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.