नई दिल्लीः IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम मैच गुरुवार (9 मार्च) को खेला जाएगा. इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर आएंगी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने टीम को एक अहम सुझाव दिया गया है. डेनियल विटोरी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए अपने निचले क्रम को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए चौथे टेस्ट से पहले टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को निचले क्रम के बल्लेबाजों में अधिक आत्मविश्वास भरना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पैट कमिंस ने की थी शानदार बल्लेबाजी'
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि पैट कमिंस ने दिल्ली में पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और मुझे लगता है कि निचले क्रम के चार बल्लेबाजों को यह समझ आ गया है कि यह कैसे करना है और वह ऐसा कैसे कर सकते हैं. इसके लिए उनके अंदर बस थोड़ा साहस की जरूरत है.’ 


'खुद को बचाना नहीं है सही तरीका'
डेनियल विटोरी ने आगे कहा, ‘इन परिस्थितियों में जिस तरह से गेंद अधिक टर्न ले रही है और हम जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम सभी समझते हैं कि खुद को बचाना इससे बाहर निकलने और रन बनाने का तरीका नहीं है.’ 


'निचले क्रम की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए रही है चिंता का विषय'
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निचले क्रम के बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी चिंता का विषय रहा है. क्योंकि नाथन लियोन, मैट कुह्नमैन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने पहले दोनों टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया. यहां तक कि तीसरे टेस्ट मैच में भी उमेश यादव ने विश्वसनीय बल्लेबाजी की तथा अपनी 17 रन की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए. 


उमेश यादव की पारी का दिया उदाहरण
भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी को देखते हुए डेनियल विटोरी ने कहा, ‘यहां तक कि उमेश यादव की पारी को देखिए. मैं जानता हूं कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को इस तरह की आक्रामकता दिखाने का लाइसेंस मिला होता है. इस तरह की बल्लेबाजी मुकाबले में काफी अंतर पैदा कर सकती है. हमें अपने निचले क्रम के चार बल्लेबाजों में आत्मविश्वास भरना होगा.’ 


ये भी पढ़ेंः WPL 2023: MI ने RCB को नौ विकेट से चटाई धूल, हेली मैथ्यूज ने खेला धुआंधार पारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.