WPL 2023: MI ने RCB को नौ विकेट से चटाई धूल, हेली मैथ्यूज ने खेला धुआंधार पारी

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट से विजयी रही. अभी तक महिला प्रीमियर लीग में दोनों टीमें अपने दो-दो मैच खेल चुकी हैं. इसमें मुंबई इंडियंस को अपने दोनों मैचों में जीत तो RCB को अपने दोनों मैचों में हार का सामना कनरा पड़ा है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 7, 2023, 10:39 AM IST
  • RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
  • ऋचा घोष रहीं सर्वाधिक स्कोरर
WPL 2023: MI ने RCB को नौ विकेट से चटाई धूल, हेली मैथ्यूज ने खेला धुआंधार पारी

नई दिल्लीः WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट से विजयी रही. अभी तक महिला प्रीमियर लीग में दोनों टीमें अपने दो-दो मैच खेल चुकी हैं. इसमें मुंबई इंडियंस को अपने दोनों मैचों में जीत तो RCB को अपने दोनों मैचों में हार का सामना कनरा पड़ा है. 

RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
एक नजर दोनों टीमों के बीच हुए मैच पर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम महज 18.4 ओवर में 155 रन ही बना पाई. 

ऋचा घोष रहीं सर्वाधिक स्कोरर
मुकाबले में RCB की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 26 गेंदों में 28 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहीं. कप्तान स्मृति मंधाना और श्रेयंका पाटिल ने 23-23 रन बनाए. वहीं, कनिका आहूजा ने 22 रन, मेगान शट ने 20 रन तो सोफी डिवाइन ने 16 रन बनाए. 

हेली मैथ्यूज ने चटकाए तीन विकेट
इस दौरान MI की ओर से हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, टीम के बाकी गेंदबाजों सैका इशाक और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट तो नताली सिवर ओर पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट चटकाए. 

हेली मैथ्यूज ने खेली 77 रनों की नाबाद पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम 14.2 ओवर में ही महज एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस दौरान MI की ओर से हेली मैथ्यूज सर्वाधिक स्कोरर रहीं. हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 19 गेंदों में 23 रन तो नेटली स्किवर ने 29 गेंदों में 55 रनों की नाबाद खेली. 

प्रीति बोस को मिली एक सफलता
बात अगर RCB की गेंदबाजी की करें तो प्रीती बोस ने यास्तिका भाटिया के रूप में मात्र एक विकेट चटकाने में कामयाब रहीं.

ये भी पढ़ेंः डेविड वॉर्नर ने क्यों कर दी इतनी बड़ी गलती? रिकी पोंटिंग ने किया संन्यास पर सनसनीखेज खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़