नई दिल्लीः IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं. दोनों मैचों में कंगारू टीम को बुरी तरह से हार मिली है. चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दो मैच हार कर सीरीज में पिछड़ चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल का एक बड़ा बयान सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने इस बयान में ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलिया की हार पर कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि मेहमान टीम ने पहली गेंद पड़ने से काफी पहले ही अपने मुंह पर घूंसा जड़ दिया था. 


'ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने मुंह पर जड़ लिया घूंसा'
ग्रेग चैपल ने कहा, ‘वह माइक टायसन थे, जिन्होंने इवांडर होलीफील्ड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा था कि हर किसी के पास तब तक की योजना होती है जब तक कि उसके मुंह पर घूंसा न पड़ जाए. पहले दो टेस्ट मैच देखने के बाद मेरी चिंता यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली गेंद पड़ने से काफी पहले ही अपने मुंह पर घूंसा जड़ दिया था.’ 


भारत दौरे पर क्या बोले ग्रेग चैपल?
ग्रेग चैपल यहीं पर नहीं रुके उन्होंने भारत के वर्तमान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों और योजनाओं पर भी जमकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘रणनीति तैयार करना एक बात है लेकिन उसे त्रुटिपूर्ण आधार पर तैयार करना बेकार की कवायद है.’ 


मैथ्यू कुह्नमैन ने किया था डेब्यू 
बता दें कि नागपुर में हुए पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में सिर्फ एक तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस के साथ उतरने का फैसला किया. साथ ही स्कॉट बोलैंड को बाहर कर बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को डेब्यू का मौका मिला. 


'स्पिन गेंदबाजी नहीं है टीम की ताकत'
मैथ्यू कुह्नमैन को टीम में शामिल करने पर ग्रेग चैपल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को जीतने के लिए अपने मजबूत पक्षों के साथ खेलने की जरूरत थी. स्पिन गेंदबाजी हमारी ताकत नहीं है. इसके लिए टीम में स्पिनरों को चुनना भारत में सफलता हासिल करने का तरीका नहीं है. हमें अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना चाहिए था और उन पर भरोसा करना चाहिए था तथा बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके उनका समर्थन करना चाहिए था.’


ये भी पढ़ेंः AUSW vs SAW: पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया फाइनल को लेकर दबाव में, कप्तान बोलीं...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.