Virat Kohli Vs Sam Konstas: विराट कोहली बैन होंगे या लगेगा जुर्माना? सैम कोंस्टास से भिड़ने पर हो सकती है ये कारवाई
Virat Kohli Vs Sam Konstas: विराट कोहली और सैम कॉन्स्टस के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच में एक हीटेड मूमेंट कैप्चर हुआ. इसमें विराट सैम कॉन्स्टस को कंधा मारते हुए नजर आए. अब इस मामले पर ICC जांच कर किसी नतीजे पर पहुंचेगा. जांच के बाद ही तय होगा कि विराट की गलती है या नहीं.
नई दिल्ली: Virat Kohli Vs Sam Konstas: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान चर्चा में आ गए. यहां पर उनका ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर सैम कॉन्स्टस के साथ हीटेड मूमेंट देखने को मिला. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो है. अब लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं कि जो कुछ हुआ,उसमें विराट की गलती है या नहीं?
अनजाने में किया या जानबूझकर?
मेलबर्न में हो रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने10 ओवर खेले ही थे, तभी विराट सामने से चलकर आए और सैम कॉन्स्टस को कंधा मारते हुए आगे निकले. इस दौरान दोनों में बहस हुई, अब ये तो ICC जांच के बाद तय करेगा कि विराट ने ऐसा अनजाने में किया या जानबूझकर.
रिकी पॉन्टिंग की नजर कौन गलत?
ICC भले बाद में इस घटना की जांच करे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने इस पर अपनी राय रख दी है. पॉन्टिंग ने विराट की गलती मानते हुए कहा- देखो विराट कहां चल रहे हैं. विराट ने पूरी पिच पर दाहिनी ओर ही वॉक किया और टकराव को उकसाया. मेरे मन में किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है. मुझे ऐसी उम्मीद है कि अंपायर और रेफरी ने भी इस घटनाक्रम को देखा होगा.
दोषी पाए जाने पर क्या कार्रवाई?
ICC के नियम कहते हैं कि क्रिकेट में किसी भी तरह से फिजिकल होना निषेध है. मेलबर्न के ग्राउंड में हुई घटना में विराट दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लेवल 2 के तहत दोषी माना जाएगा. विराट को सजा के तौर पर 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट का खामियाजा उठाना पड़ सकता है.
पूर्व टेस्ट अंपायर- बड़ी कार्रवाई की संभावना कम
पूर्व टेस्ट अंपायर साइमन टफेल ने भी इस वाकये पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले बड़े एक्शन की संभावना कम है. कोंस्टास और कोहली, दोनों ही खिलाड़ी सस्पेंड होने से बच सकते हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.