IND vs AUS: शुभमन गिल या केएल राहुल किसे होना चाहिए टीम का हिस्सा, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. इसी बीच टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल को खिलाने को लेकर शुरू हुआ मुद्दा तेज पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान केएल राहुल के स्थान पर तरजीह दी जानी चाहिए.
नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. इसी बीच टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल को खिलाने को लेकर शुरू हुआ मुद्दा तेज पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान केएल राहुल के स्थान पर तरजीह दी जानी चाहिए.
रवि शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी का मतलब यह कतई नहीं होना चाहिए कि आप उपकप्तान बन गए तो टीम में आपका जगह सुरक्षित हो गया. जबकि गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो. पूर्व हरफनमौला ने यह भी कहा कि पांचवें नंबर पर कोई सूर्यकुमार यादव के आसपास भी नहीं है और उन्हें इसी क्रम पर उतारना चाहिए.
'टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा खिलाड़ियों के चयन का फैसला'
रवि शास्त्री ने कहा,‘शुभमन गिल या केएल राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है. खिलाड़ियों की फॉर्म उनके लिए काफी मायने रखता है जब कोई इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा हो. मैने नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है. अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो मैं फुटवर्क देखता हूं, टाइमिंग देखता हूं. अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिये. आपको देखना होगा. मैं यह नहीं कहता कि उपकप्तान होने के कारण राहुल का चयन तय है.’
'घरेलू मैदान का फायदा लेने में कोई बुराई नहीं'
भारत में अनुकूल पिचें बनाने को लेकर आस्ट्रेलिया में चर्चा गर्म है लेकिन शास्त्री ने कहा कि घरेलू मैदान का फायदा लेने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा,‘अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिये. क्या अपेक्षा है. मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे. मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि आस्ट्रेलिया को 4-0 से कैसे हराना है.’
'मुकाबले में कुलदीप यादव दिखा सकते हैं करिश्मा'
टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा,‘मैं मुकाबले में कुलदीप यादव से करिश्मा देखना चाहता हूं और ये करिश्मा कुलदीप यादव को करना होगा. अगर आप टॉस हार जाते हैं और विकेट टर्न नहीं ले रही है तो कुलदीप जैसा गेंदबाज कारगर साबित होगा. जब फिंगर स्पिनर को मदद नहीं मिल रही है तो लेग स्पिनर को कमाल दिखाना चाहिए. भारत को 4-0 से जीतने के बारे में सोचना चाहिए. हम अपने देश में खेल रहे हैं. मैने टीम के साथ आस्ट्रेलिया का दो बार दौरा किया है और मुझे पता है कि क्या होता है.’
ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023: इस दिन होगा डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला, आईसीसी ने जारी की तारीख
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.