IND Vs AUS मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम? जानें दिलचस्प वजह
IND Vs Aus Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काली पट्टी बांध रखी है. बांह पर ये काली पट्टी क्यों बंधी है, चलिए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
नई दिल्ली: IND Vs Aus Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी कर रही है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स को काली पट्टी बांधे हुए खेलते देखा जा रहा है. अब लोगों में यह सवाल घूम रहा है कि आखिरकार ये टीम काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही है? चलिए जानते हैं...
क्यों बांध रखी है काली पट्टी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड मैदान में मैच हो रहा है. यहां ऑस्ट्रेलिया के सब खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी है, क्योंकि 10 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्यूज की यहां जान चली गई थी. 2014 में सीन एबट की एक बाउंसर ने ह्यूज की जान ले ली थी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ह्यूज की 10वीं बरसी मनाते हुए काली पट्टी बांधकर उन्हें याद कर रही है. अपने दिवंगत खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांह पर पट्टी बांधी थी. एडिलेड मैदान में अपने खिलाड़ी को सम्मान देने का ऑस्ट्रेलिया की टीम का ये तरीका सबको पसंद आ रहा है.
आउट हुए ये दिग्गज
बता दें कि भारत की दूसरे टेस्ट मैच में शुरुआत अच्छी नहीं हुई. दिग्गज बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. शुभमन गिल 51 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली महज 8 गेंदों में 7 रन बनकर आउट हो गए. केएल राहुल भी रन बनाकर पर पवेलियन लौट गई है. अब भारत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. लिहाजा, मैच को ट्रैक पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन टीम
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.