नई दिल्लीः Virat Kohli: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कथित तौर पर मीडियाकर्मी पर गुस्सा निकाला. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा में ड्रा समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न में अपने अगले मुकाबले के लिए रवाना हुईं.


रिपोर्टर से हुई तीखी नोकझोक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कोहली की एक पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक हुई, क्योंकि वह अपने परिवार पर कैमरों की मौजूदगी से परेशान दिखाई दिए. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, रिपोर्टर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का साक्षात्कार ले रहे थे, जब विराट कोहली और उनका परिवार पास में ही देखा गया. कैमरों का ध्यान कोहली पर गया, जो अपने परिवार को सार्वजनिक स्थान पर फिल्माए जाने से नाखुश दिखाई दिए और एक रिपोर्टर के साथ तीखी नोकझोंक में उलझ गए.


कोहली से स्पष्ट की गई स्थिति


चैनल 7 के एक रिपोर्टर ने स्थिति पर और प्रकाश डाला. 7न्यूज पर उन्होंने कहा, 'जब कोहली कैमरों को देखकर थोड़ा गुस्से में आ गए तो उन्हें लगा कि मीडिया उन्हें उनके बच्चों के साथ फिल्मा रहा है. यह एक गलतफहमी है.' 7न्यूज के अनुसार, कोहली ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. 'मेरे बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता की आवश्यकता है, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते.'


बाद में जब मीडिया ने बताया कि उनके बच्चों को फिल्माया नहीं जा रहा है, तो भारतीय स्टार ने मीडिया के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट की और जाने से पहले कैमरामैन से हाथ मिलाया.


खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली


ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में शतक के साथ करने वाले कोहली का प्रदर्शन खराब रहा है और पिछले तीन मैचों में उन्होंने केवल 21 रन बनाए हैं. एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारत को बुरी तरह से हराया गया और गाबा में तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, जिसमें 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट शुरू होगा और उसके बाद सीरीज का अंतिम टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा.


यह भी पढ़िएः Ashwin Retirement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को लेकर कही ऐसी बात, फैंस हो जाएंगे भावुक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.