नई दिल्लीः Ind vs Ban 2nd Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर यानी शुक्रवार से खेला जाएगा. ये मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था. 


भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट (Ind vs Ban 2nd Test Details)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच की तारीखः 27 सितंबर 2024
टॉस का समयः सुबह 9 बजे
मैच का समयः सुबह 9.30 बजे से
मैच का स्थानः ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर, उत्तर प्रदेश


भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कब और कहां देखें (Ind vs Ban 2nd Test Where to Watch)


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर होगा. वहीं इस मुकाबले को आप जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते हैं.


भारत-बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड (Ind vs Ban 2nd Test Head to Head)


भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच हुए हैं. इनमें भारत ने 12 टेस्ट जीते हैं जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. बांग्लादेश एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है. वहीं घरेलू सरजमीं पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है.


दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड (Ind vs Ban 2nd Test Squad)


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल. 


बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकर अली अनिक. 


यह भी पढ़िएः Ind vs Ban: कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया, मैच ड्रॉ हुआ तो सीरीज जीतकर भी 'हार' जाएगा भारत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.