नई दिल्लीः Ind vs Ban T20: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को शाम 7 बजे से ग्वालियर में पहला टी20 मैच होगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में बांग्लादेश को पटखनी देने की तैयारी के साथ आज मैदान में उतरेगी. मुकाबले के लिए शाम 6.30 बजे टॉस होगा. इस मैच में रफ्तार के सौदागर मयंक यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है.


भारत-बांग्लादेश में से किसका पलड़ा भारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और बांग्लादेश के बीच आज तक 14 टी20 मैच हुए हैं जिनमें से भारत ने 13 मैच जीते हैं. बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र जीत 2019 में दिल्ली में हुए टी20 मैच में हासिल की थी. 


भारत-बांग्लादेश लाइव स्ट्रीमिंग


भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित होगा. आप इस मुकाबले को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर आप फ्री में मुकाबले का मजा ले सकते हैं.


भारत की संभावित प्लेइंग 11


अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मयंक यादव.


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11


तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद.


भारत का स्क्वाड


भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी और हर्षित राणा.


बांग्लादेश का स्क्वाड


नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज होसैन एमन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, लिटन दास, जाकेर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महदी हसन, रिषाद होसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन साकिब और रकीबुल हसन.


यह भी पढ़िएः Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं? कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.