नई दिल्लीः IND vs ENG Test Series: गुरुवार 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का बड़ा बयान सामने आया है. पीटरसन ने अपने इस बयान में बताया है कि भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए इंग्लैंड किस तरह की रणनीति अपना सकता है. पीटरसन साल 2012-13 में भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटरसन ने खेली शानदार पारी 
इस दौरान उन्होंने नेट्स पर घंटों प्रैक्टिस की थी और अंततः सफलता भी पाई थी. तब मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में पीटरसन ने 233 गेंदों में 186 रन बनाए थे, जो भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है. उस दौरान पीटरसन ने पारी में पहला टेस्ट हार चुके इंग्लैंड के पक्ष में पासा पलट दिया था और 27 साल में इंग्लैंड ने भारत में पहली सीरीज जीती. पीटरसन की मानें, तो भारत दौरे पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना डिफेंस काफी मजबूत रखना होगा. 


'डिफेंस पर करते थे काम'
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले पीटरसन ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा,‘ मैं, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो हर समय नेट्स पर अपने डिफेंस पर काम करते थे. हम फ्रंटफुट पर नहीं खेलने का अभ्यास करते थे. हमारी कोशिश हर गेंद को आफ साइड पर खेलने की होती थी. रक्षात्मक खेलने में कुछ गलत नहीं है. डिफेंस मजबूत होने से ही आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं. स्ट्रेट खेलना और फ्रंटफुट आगे नहीं लाना, गेंद का इंतजार करना यह सब बहुत जरूरी है.' 


अश्विन को बखूबी खेल चुके हैं पीटरसन
वहीं, पीटरसन ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बखूबी खेला था. इस पर उन्होंने कहा,‘मैंने अश्विन की दूसरा पकड़ ली थी. वह अपने रनअप की शुरुआत से पहले ही गेंद से एक्शन बना लेते हैं. वे एक ऑफ स्पिनर की तरह गेंद हाथ में लेकर नहीं दौड़ते और बाद में इसे बदलकर ‘दूसरा’ फेंकते हैं. मुझे 100 फीसदी यकीन रहता था कि वे दूसरा कब डालेगा. मैंने उनकी इस गेंद पर कई बार शॉट खेले हैं.’ 


उन्होंने कहा, ‘मैंने जडेजा को भी काफी खेला है. वह मुरली या शेन वॉर्न नहीं हैं. वे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और एक तरीके से गेंद डालते हैं. अगर आपकी तकनीक मजबूत है तो आपको उनकी गेंद खेलने में दिक्कत नहीं आएगी.’ 


ये भी पढ़ेंः T20 World Cup में खेल सकती है ऑस्ट्रेलिया की ये तिकड़ी, जानें कितना होगा असर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.