IND vs NED Live for Free: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, T20 World Cup 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करीबी शिकस्त देने वाली टीम इंडिया अब अपना विजयी अभियान जारी रखने के इरादे से नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर उतरेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कागजों पर नीदरलैंड से बहुत मजबूत है लेकिन टी20 क्रिकेट की अनिश्चितता देखने हुए कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी भारत के लिए सबसे अच्छी बात थी. कोहली ने फिर साबित किया कि वे अभी भी भारी दबाव में भारत के लिए रन चेज कर सकते हैं.



Free में कैसे देख सकते हैं भारत नीदरलैंड मैच


थोप टीवी (ThopTv) एक टोरेंट एप जिससे आप बिलकुल फ्री में T20 World Cup में भारत और नीदरलैंड का मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल से थोप टीवी के एप को डाउनलोड करना होगा. आपको एप का APK वर्जन डाउनलोड करना होगा.


भारत और नीदरलैंड मैच का मजा आप जियो टीवी से भी उठा सकते हैं. भारत नीदरलैंड मैच लाइव देखने के लिए आपको जियो एप डाउनलोड करना होगा. हालांकि इस्तेमाल करने के लिये दो चीजें जरूरी हैं पहला कि आपका नंबर जियो मोबाइल नेटवर्क का होना चाहिये, दूसरी चीज जरूरी है कि आपके पास जियो की प्राइम मेंबरशिप भी हो.


दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप भारत नीदरलैंड मैच बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. दूरदर्शन टी20 वर्ल्डकप में भारत के हर मैच का लाइव प्रसारण करेगा. इसके अलावा Pikashow Apk एक टोरेंट एप्लिकेशन हैं, जहां पर आप T-20 World Cup के सभी मैच देख सकते हैं. जिस तरह हॉटस्टार पर LIVE मैच देखा जाता है ठीक उसी तरह पिकाशो भी आपको लाइव मैच का मजा देता है. 


ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिला 'खराब' खाना, सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया से पूछे कठिन सवाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.