IND vs NZ, 2nd ODI: कीवी कप्तान ने हार के बाद किया खुलासा, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा
IND vs NZ, 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के मैदान पर खेला गया, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
IND vs NZ, 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के मैदान पर खेला गया, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच के साथ ही रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू भी हुआ जहां पर पहले गेंदबाजों का बोलबाला नजर आया तो वहीं पर बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी भी खेली.
टॉस जीतने के बाद कुछ देर तक फैसला लेने में नाकाम रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और महज 5 रन के स्कोर पर कीवी टीम के 3 विकेट गिरा दिये. इतना ही नहीं 15 रन के स्कोर तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और जब लगा कि न्यूजीलैंड की टीम 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी वहां पर माइकल ब्रेसवेल (22), ग्लेन फिलिप्स (36) और मिचेल सैंटनर (22) ने कुछ रन जोड़कर टीम को 108 रन के स्कोर पर पहुंचाया.
इस कारण वनडे सीरीज में पिछड़ी न्यूजीलैंड
जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (51) और शुबमन गिल (40) की पारियों के दम पर एक आसान जीत हासिल की. भारतीय टीम के हाथों मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने हार के कारणों पर अपनी राय रखी और वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के पीछे मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की सटीक गेंदबाजी का सामना करने में लगातार दूसरी बार विफल रहने को टीम की नाकामी का कारण बताया है.
मैच के बाद कप्तान लॉथम ने कहा,' सिराज और शमी शानदार गेंदबाज है. दोनों की लाइन लेंथ बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती है. उन्होंने हमें रन बनाने का मौका नहीं दिया. आज का दिन उनके लिए अच्छा था और हमारे लिए खराब था. हम उन पर दबाव बनाने और वापसी करने में सक्षम नहीं थे. जब आप 100 रन से कुछ अधिक के स्कोर पर आउट हो जाते है तो चीजें आपके लिए मुश्किल हो जाती है. हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि भारत ने आज जो भी किया वह उनके पक्ष में रहा. हम अगले मैच में चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे.’
जानें किन पर फोड़ा हार का ठीकरा
कीवी टीम के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शुरुआती झटकों के बाद थोड़ी सी वापसी कराई थी लेकिन मेहमान टीम शनिवार को दूसरे मैच में 108 रन पर ऑलआउट हो गयी. शमी और सिराज की लहराती गेंदों के सामने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी असहाय दिखे और टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी. न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि टीम की असफलता का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों द्वारा साझेदारी नहीं बना पाना रहा.
उन्होंने कहा, ‘मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने साझेदारी बनाने की कोशिश की और फिर ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने, लेकिन जैसा की मैंने कहा, अगर आप 100 रन के स्कोर के आस-पास आउट हो जायेंगे तो वापसी मुश्किल हो जाती है.’
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: करो या मरो के मैच में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, जानें क्या है हेड टू हेड आंकड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.