नई दिल्लीः IND vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला टी20 मैच में बारिश के चलते बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया. अब दोनों के बीच सीरीज के बाकी दो टी20 मैच खेले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'टीम इंडिया पिछले नतीजों पर भरोसा नहीं करती'
न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले पर टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या का कहना है कि भारतीय टीम पिछले नतीजों के बारे में सोचने में भरोसा नहीं करती है. न्यूजीलैंड में सीमित ओवर के मैच खेलने का मुख्य मकसद टीम के नए खिलाड़ियों की भूमिका को मजबूत करना है और उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा मौके देना है.  


'टीम के खिलाड़ी उम्र में युवा हैं, लेकिन अनुभव में नहीं'
उन्होंने कहा, ‘ये खिलाड़ी भले ही उम्र से युवा हों, लेकिन अनुभव के मामले में नहीं हैं. ये काफी IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं. अगर हालात की मांग होती है तो मैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी विभिन्न भूमिकाएं निभाएंगे, लेकिन यह दौरा नए खिलाड़ियों के लिए और अधिक स्पष्टता, मौके और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने के लिए है.'


बकौल हार्दिक, ‘विश्व कप हो चुका है. मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है. निराशा रहेगी, लेकिन हम पीछे जाकर चीजें नहीं बदल सकते हैं. हम अब आगे के बारे में और खासकर इस सीरीज के बारे में सोच रहे हैं.’


'आगे के बारे में सोच रहीं दोनों टीमें'
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप से न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमें सेमीफाइनल चरण में बाहर हो गई थीं. इस दौरान भारत को सेमीफाइनल में विजेता बनी इंग्लैंड से तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘मौजूदा सीरीज एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मंच है, जिन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला. हम नई शुरुआत करेंगे. यह नई सीरीज है, दोनों टीमें आगे के बारे में सोच रही हैं. दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचना चाहती थीं, लेकिन हमें इस सीरीज की तैयारी के लिए एक हफ्ते का आराम मिला.’


आराम पर हैं टीम के सीनियर खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिससे वे न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं आए हैं. भारतीय टीम के बारे में पूछने पर विलियमसन ने कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि ये सभी भारत के बड़े खिलाड़ी होंगे. मैंने इन सभी को आईपीएल में देखा है. ये काफी प्रतिभाशाली हैं. भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में दावा ठोकने का अच्छा मौका प्रदान करेगी.'


'खिलाड़ियों के पास चमकने के होंगे काफी मौके'
न्यूजीलैंड के कप्तान ने आगे कहा, 'ज्यादातर टीमें बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी करती हैं, जो ज्यादा दूर नहीं है और वनडे प्रारूप युवाओं के लिए अच्छा मौका होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ियों के पास चमकने के लिए काफी मौके होंगे. हमें देखना होगा कि हमें खेलने के लिए किस तरह की पिच मिलती है, जिसके मुताबिक हमें ढलना होगा.’


ये भी पढ़ेंः Ind vs NZ 1st T20 Live: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बारिश से धुला, अब रविवार को होगा दूसरा मैच



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.