नई दिल्लीः India vs South Africa T20 World Cup 2024 Final: पहली बार किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में 7 रन से हार गया. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ यह मुकाबला जीता बल्कि 11 साल से आईसीसी खिताब के लिए हो रहा इंतजार भी खत्म कर दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली के अहम 76 रनों की पारी खेली जबकि डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने मैचजिताऊ प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी.


'टीम स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सकी'


वहीं खिताब से एक कदम दूर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन माक्ररम ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में उनकी टीम स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सकी. माक्ररम ने हार के बाद कहा, 'फिलहाल तो निराश हूं. इससे उबरने में समय लगेगा. हमने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी अच्छी रही लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सके.'


उन्होंने कहा, 'हमने कई मैचों में देखा कि आखिरी गेंद तक कुछ नहीं कह सकते हैं. स्कोरबोर्ड का दबाव हमेशा था. यह अच्छा मैच था और इसने साबित किया कि हम फाइनल खेलने के हकदार थे.'


मुझे टीम पर गर्व हैः एडन माक्ररम


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'मुझे खिलाड़ियों के इस समूह और टीम से जुड़े सभी लोगों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है. दक्षिण अफ्रीकी चाहे दुनिया में कहीं भी हो, उनके बारे में एक बात की गारंटी है कि वह वास्तव में प्रतिस्पर्धी हैं, सम्मानजनक हैं. उम्मीद है कि आगे देखते हुए हम उन कुछ चीजों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और खेल के कौशल पक्ष का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आज भी हमारे लिए गर्व का क्षण है.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.