IND vs SA: जानें क्यों गई लोकेश राहुल की कप्तानी, पंत को मिली टीम की कमान
नई दिल्लीः भारतीय कप्तान लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत से एक दिन पहले बुधवार को ग्रोइन की चोट के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए. श्रृंखला के लिए भारत के उप कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत अब राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे.
नई दिल्लीः भारतीय कप्तान लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत से एक दिन पहले बुधवार को ग्रोइन की चोट के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए. श्रृंखला के लिए भारत के उप कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत अब राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे. आलराउंडर हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी पूरी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. मंगलवार को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए उनके दाएं हाथ में चोट लगी थी.
BCCI का बयान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया के कप्तान लोकेश राहुल दाईं ग्रोइन में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि कुलदीप यादव कल शाम नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ में चोट लगने के कारण टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे.’’
ऋषभ पंत को मिली कप्तानी
बयान के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया है.’’ चयन समिति ने राहुल और कुलदीप की जगह किसी वैकल्पिक खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है.
ये दोनों क्रिकेटर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे जहां मेडिकल टीम उनका आकलन करेगी और भविष्य के उपचार पर फैसला करेगी. माना जा रहा है कि गुरुवार को श्रृंखला के पहले मैच में इशान किशन के साथ रुतुराज गायकवाड़ को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- इरफान पठान की भविष्यवाणी, टीम इंडिया का ये क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा ऐतिहासिक प्रदर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.