ODI WC में मिली हार पर छलका राहुल द्रविड़ का दर्द, बोले- वह दिल तोड़ने वाली...
IND vs SA 1st Test: मंगलवार 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड राहुल द्रविड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है. द्रविड़ का यह बयान हाल ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मिली हार पर है.
नई दिल्लीः IND vs SA 1st Test: मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के मंगलवार 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड राहुल द्रविड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है. द्रविड़ का यह बयान हाल ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मिली हार पर है. द्रविड़ ने उस हार को दिल तोड़ने वाली हार बताई है.
'वह दिल तोड़ने वाली हार थी'
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको तेजी से आगे बढ़ना होता है और हमारे सामने एक और महत्वपूर्ण सीरीज है और यह सभी सीरीज एक अन्य आईसीसी प्रतियोगिता (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल) के लिए क्वालीफाई करने के संदर्भ में काफी मायने रखती हैं.’
निराशा से उबरकर बढ़ना होता है आगे
टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार से उबरना आसान नहीं नहीं समझते हैं. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि इस निराशा को लंबे समय तक खींचने से परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘आपके पास निराशा में डूबे रहने के लिए वक्त नहीं होता. आपको उससे उबरकर आगे बढ़ना होता है और हमारे खिलाड़ियों ने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया. हम निराश थे लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. मुझे लगता है कि हमारी वनडे टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज जीती.’
'लंबे समय तक निराशा में नहीं जी सकते'
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ‘खिलाड़ी निराशा से उबरकर आगे बढ़ने में माहिर होते हैं क्योंकि उन्हें शुरू से ऐसा करना सिखाया जाता है. आपको इससे बाहर निकलना होता है और आप लंबे समय तक निराशा के साथ नहीं जी सकते हैं. इससे अगले मैच में आपका प्रदर्शन प्रभावित होगा.’
भारत अफ्रीका में नहीं जीता है टेस्ट सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस पर द्रविड़ ने कहा, ‘आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यहां खेलना आसान नहीं होता है लेकिन हमने यहां अच्छा प्रदर्शन भी किया है. ऐसा नहीं है कि यहां खेलना असंभव है लेकिन अन्य देशों की तुलना में यहां उछाल असमान होता है. आपको यहां इंग्लैंड की तरह अधिक स्विंग या ऑस्ट्रेलिया की तरह पर्याप्त गति और उछाल नहीं मिलता है.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.