IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की. 216 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी लेकिन केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ कर भारतीय टीम को हार से बचाया. राहुल ने यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 103 गेंद पर नाबाद 64 रन की पारी खेली जिससे भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे में बतौर ओपनर खत्म हुआ केएल राहुल का करियर


मैच के बाद जब केएल राहुल ने मीडिया से बात की साफ संकेत दिया कि भारतीय वनडे टीम में बतौर ओपनर उनका करियर समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम के इस सीनियर बल्लेबाज ने संकेत दिए हैं कि कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि वह पांचवें नंबर पर टीम के मुख्य बल्लेबाज बनें जिससे बीच के ओवरों में उनकी बल्लेबाजी बेहतर होगी और साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज को स्पिन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करने में मदद मिलेगी. 


राहुल ने मैच के बाद कहा,‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से मुझे अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने मे मदद मिली. पांचवें नंबर पर आपको क्रीज पर उतरते ही स्पिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ता है. मैं बल्ले पर गेंद का आना पसंद करता हूं लेकिन रोहित स्पष्ट था कि वह चाहता है कि मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करूं इसलिए मैं ऐसा करने का प्रयास कर रहा हूं.’


राहुल को भी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने में आता है मजा


राहुल को भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि इससे उन्हें विकेटकीपिंग करने के बाद आराम करने का समय मिल जाता है और उन्हें तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतरने की जल्दबाजी नहीं होती. 


उन्होंने कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की अच्छी चीज यह है कि आपको जल्दबाजी नहीं करनी होगी. आप नहा सकते हैं, पैर ऊपर रखकर बैठक सकते हैं और मैच देख सकते हैं. लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि टीम को मेरे से क्या जरूरत है. अगर आप स्थिति को पढ़कर मैदान पर उतरते हैं तो इससे आपको और टीम को मदद मिलती है.’


पहले 300 रन का पीछा करने को तैयार था भारत


राहुल ने कहा कि भारत शुरुआत में 280 से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने के बारे में सोच रहा था क्योंकि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था. उन्होंने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 रन पर समेटने का श्रेय मेजबान टीम के गेंदबाजों को दिया. 


उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सपाट विकेट था या इससे गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और बल्लेबाजी करना असंभव था. जब श्रीलंका ने शुरुआत की तो मैंने सोचा कि यह 280 से 300 रन का विकेट है लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें 220 रन के आसपास रोक दिया.’ 


यह भी पढ़िएः IND vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, जानिए पूरे मैच का हाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.