IND vs SL, 2nd T20I: पुणे टी20 से पहले पांड्या ने दिया अजीब बयान, जानें क्यों बोले हार गये तो नहीं पड़ेगा फर्क
IND vs SL, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी.
IND vs SL, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे के मैदान पर खेला जाना है जिससे पहले टीम के नये कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौंकाने वाला बयान दिया है. 18 महीने बाद खेले जाने वाले 2024 टी20 विश्वकप के लिहाज से तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज श्रीलंका पर रोमांचक जीत से किया, जहां पर उसने वानखेड़े में खेले गये पहले मैच में 2 रन से जीत हासिल की.
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा (नाबाद 41) और अक्षर पटेल (नाबाद 31) की ओर से छठे विकेट के लिए 68 रन की अटूट साझेदारी की मदद से एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया.
आखिर क्यों पांड्या को नहीं पड़ता हार से फर्क
ये दोनों उस समय क्रीज पर उतरे जब भारतीय टीम ने महज 94 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था. यहां से दोनों ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 162 रन तक पहुंचाया. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिये 13 रन की दरकार थी लेकिन भारत ने श्रीलंका को दो रन से हराया और सीरीज में बढ़त बना ली.
पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है कि अगर उनकी टीम कुछ मैच हार जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही मैनेजमेंट को फर्क पड़ेगा क्योंकि हमारे लिये सबसे जरूरी है कि हम ‘कठिन परिस्थितियों’ का सामना करें ताकि टीम को बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद मिले.
पांड्या ने कहा, ‘हम कुछ मैच हार जाते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है. मैं इस टीम को कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े मुकाबलों में मदद मिलेगी. द्विपक्षीय मुकाबलों में हम बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो आज सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.’
कैसी है अब पांड्या की फिटनेस
उल्लेखनीय है कि पहले मैच के दौरान पांड्या ने एक कैच पकड़ा था जिसके बाद वो दर्द में नजर आये और उन्हें थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें लोगों को डराना अच्छा लगता है. पांड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर भी आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में जकड़न के कारण उन्हें थोड़ी देर के लिए मैदान छोड़ना पड़ा क्योंकि पिछली रात उन्हें अच्छी तरह नींद नहीं आई और उन्होंने पर्याप्त पानी भी नहीं पिया.
उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ ऐंठन है. अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है. मैंने अच्छी नींद नहीं ली और पर्याप्त पानी भी नहीं पिया इसलिए ऐंठन हो गई. मैं अस्वस्थ था और शरीर में लिक्विड की कमी थी.’
मावी को डेब्यू से पहले क्या दी थी सलाह
पांड्या ने तेज गेंदबाज शिवम मावी के ड्रीम डेब्यू पर भी बात की जिन्होंने पहले ही मैच में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किये और अपनी टीम के लिये जीत की नींव रखी. पांड्या ने इस दौरान बताया कि उन्होंने डेब्यू को लेकर मावी को क्या सलाह दी थी.
पांड्या ने कहा, ‘बातचीत बहुत सरल थी, मैंने उसे (मावी) आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते देखा है और मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है, बस अपना समर्थन करो और अपने खिलाफ शॉट लगने की चिंता मत करो. मैंने उसे बस गेंदबाजी करने के लिए कहा. मैंने उससे कहा, ‘मैं तुम्हारा समर्थन कर रहा हूं. यहां तक कि अगर तुम्हारे खिलाफ बड़े शॉट भी लगते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं.’ अगर यही स्थिति रही तो मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा. जब से मैं आईपीएल में लौटा हूं तब से नेट में नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा हूं. मैंने गेंद को स्विंग कराना सीखा है.’
इसे भी पढ़ें- AUS vs SA: दोहरे शतक की ओर उस्मान ख्वाजा, क्लीन स्वीप होने की ओर साउथ अफ्रीका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.