IND vs SL: मैन ऑफ द मैच बनने के बाद क्या फिर टीम से बाहर होंगे कुलदीप यादव, अब खुद दिया जवाब
IND vs SL: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और लोकेश राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और लोकेश राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में 62 रन से जीत हासिल की थी और सीरीज में बढ़त बनाई थी.
ईडन गार्डन्स में कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट
श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पारी का आगाज अच्छे से किया लेकिन कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी कर भारतीय टीम की वापसी कराई और श्रीलंका की टीम को महज 215 रन पर समेट दिया.
भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने ईडन गार्डन्स पर 51 जबकि सिराज ने 30 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए इसके चलते जीत के बाद कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. हालांकि भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर होने वाले इस खिलाड़ी को पिछली बार जब मैन ऑफ द मैच मिला तो अगले ही मैच में उसे टीम से बाहर कर दिया गया था.
क्या आखिरी वनडे में कुलदीप को मिलेगा मौका
ऐसे में अगर कुलदीप यादव को तिरूवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अंतिम वनडे में भारत की प्लेइंग 11 से बाहर होने के बारे में सोचना पड़ता है तो इसे लेकर उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इसी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो कुलदीप यादव ने इसका जवाब दिया और कहा कि मैं इसको लेकर ज्यादा नहीं सोचा.
बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने कहा, ‘पिछले साल से मैं अपनी मजबूती के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा हूं और ज्यादा नहीं सोच रहा. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं सिर्फ अच्छा करने के बारे में सोचता हूं. मैं अपनी गेंदबाजी का काफी लुत्फ उठा रहा हूं.’
बेहद खराब रही थी भारत की शुरुआत
216 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और महज 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिये थे लेकिन यहां से केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाल कर 32वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया. पांड्या ने 53 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे. राहुल की 103 गेंद में छह चौकों से नाबाद 64 रन की पारी और हार्दिक पांड्या (36) के साथ पांचवें विकेट की उनकी 75 रन की साझेदारी की जिसे करूणारत्ने ने पांड्या का विकेट लेकर तोड़ा.
उमरान मलिक ने भी 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए. पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो (50), कुसाल मेंडिस (34) और दुनिथ वेलालागे (32) ने श्रीलंका के लिए उपयोगी पारियां खेली. श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले टी20 श्रृंखला भी 2-1 से जीती थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेजबान टीम ने 86 रन तक ही शीर्ष चार विकेट गंवा दिए थे.
राहुल-पांड्या की साझेदारी से जीता भारत
राहुल और पांड्या ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए 20वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. राहुल और पांड्या ने एक और दो रन लेकर स्कोर को आगे बढ़ाया. पांड्या ने इस बीच रजिता के ओवर में दो चौके भी मारे. राहुल ने कुमारा पर चौके के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की जबकि पांड्या ने धनंजय डिसिल्वा का स्वागत चौके के साथ किया. दोनों ने
अच्छी फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल (21) ने आते ही करूणारत्ने की नो बॉल पर चौका और फिर फ्री हिट पर छक्का जड़कर भारत के ऊपर से दबाव कम किया. अक्षर हालांकि धनंजय की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर करूणारत्ने को कैच दे बैठे. राहुल ने रजिता की गेंद पर एक रन के साथ 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. भारत को अंतिम 10 ओवर में सिर्फ 25 रन की जरूरत थी और राहुल ने कुलदीप यादव (नाबाद 10) के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी.
इसे भी पढ़ें- IND vs SL, 2nd ODI: जानें क्यों दोहरा शतक लगाने के बाद भी इशान किशन से पहले खेले शुबमन, गिल ने खुद किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.