IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच रविवार को तिरुअनंतपुरम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम महज 73 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के लिये शानदार रही है ये सीरीज


श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की हालांकि हिटमैन जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा खुश हैं वो इनमें से कोई नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है. 


जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और इस सीरीज में भी उन्होंने 10.22 की औसत से 9 विकेट हासिल किये. इतना ही नहीं आखिरी मैच में भी उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और श्रीलंका को 73 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.


सिराज का फॉर्म में आना अच्छी खबर


कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है. उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था, वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है.’ 


वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘ सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा, वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है. यह अच्छी श्रृंखला थी, हमने अच्छी गेंदबाजी की , विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये.’ 


कीवी टीम से चुनौती आसान नहीं होगी


गौरतलब है कि भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं. इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘हमें देखना होगा कि पिच कैसी है, उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा, न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा.’ 


श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा ,‘यह निराशाजनक है, हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी, हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा, गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे.’


इसे भी पढ़ें- IND vs SL,3rd ODI: नये साल में हुई पुराने कोहली की वापसी, आखिरी मैच में शतक ठोक लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.