नई दिल्लीः IND vs WI 1st ODI: भारत के कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद नहीं थी कि केनसिंगटन ओवल का विकेट इतना खराब हो जाएगा लेकिन उन्होंने गुरुवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने और विराट कोहली से पूर्व एकदिवसीय विशेषज्ञों को मौका देने के अपने फैसले का बचाव किया. भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा जिन्होंने कुल 15 विकेट में से 10 चटकाए. स्पिन की अनुकूल इस पिच पर काफी उछाल भी देखने को मिला. 


पिच को लेकर रोहित ने जताई हैरानी
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी, टीम की जरूरत थी कि पहले गेंदबाजी की जाए. पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए सब कुछ था, हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखकर अच्छा प्रदर्शन किया.'


'पुरानी यादों में खो जाने का मौका मिला'
कप्तान खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें पुरानी यादों में खो जाने का मौका मिला जब वह नए खिलाड़ी के तौर पर इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे. रोहित ने कहा, 'मैंने भारत के लिए पदार्पण किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई.' 


हम इन चीजों को आजमाते रहेंगेः रोहित
यह सूर्यकुमार यादव जैसे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को खेलने का मौका देने का कदम था. रोहित ने कहा, 'हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे, जब भी संभव होगा हम इन चीजों को आजमाते रहेंगे. उन्हें 115 रन तक सीमित रखने के बाद हम जानते थे कि हम इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं.' 


सूर्यकुमार को नंबर तीन पर और हार्दिक पंड्या को नंबर चार पर भेजने के कदम का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे.'


कप्तान ने मुकेश कुमार की तारीफ की
उन्होंने नवोदित तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सभी को प्रभावित किया . रोहित ने कहा, 'मुकेश शानदार थे, वह गेंद को अच्छी गति से स्विंग करा सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्हें ज्यादा नहीं देखा है. हालात चाहे जो भी हों, हमें उन्हें रोकने के लिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है और मुझे लगा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. और फिर ईशान ने बल्ले से अच्छा किया.' 


हमने वैसा नहीं खेला, जैसे खेलना चाहिए थाः होप
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उस तरह नहीं खेली जिस तरह से खेलना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'बस इतना कहें कि हमने उस तरह से नहीं खेला जैसा हमें खेलना चाहिए था. एक चुनौतीपूर्ण पिच पर हमें रन बनाने के तरीके ढूंढने की जरूरत थी. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि यहां क्या हो रहा है. लेकिन हमें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे.'


छह रन पर चार विकेट चटकाकर 'मैन ऑफ द मैच' बने कुलदीप ने कहा कि सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. कुलदीप ने कहा, 'परफेक्ट. हमने तेज गेंदबाजों के साथ शुरुआत की. मुकेश, पदार्पण कर रहे हैं. शार्दुल और हार्दिक ने भी विकेट लिए. मैं और जडेजा, हमने शानदार प्रदर्शन किया.'


यह भी पढ़िएः IND vs WI 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, कुलदीप-ईशान ने किया कमाल


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.