भारत की जीत ने पाकिस्तान का सपना तोड़ा, इंडोनेशिया को 16-0 से दी शिकस्त
भारत की इस धमाकेदार जीत की वजह से पाकिस्तान अगले साल होने वाले वर्ल्डकप से भी बाहर हो गया.
नई दिल्ली: भारत ने हॉकी एशिया कप में इतिहास रच दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदकर नया कीर्तिमान बना दिया. भारत की इस धमाकेदार जीत की वजह से पाकिस्तान अगले साल होने वाले वर्ल्डकप से भी बाहर हो गया.
आगामी वर्ल्डकप से बाहर हुआ पाकिस्तान
एशिया कप के इस मुकाबले का बड़ा असर हॉकी वर्ल्डकप 2023 पर होने वाला था. इस मैच के परिणाम पर पाकिस्तान का भविष्य टिका हुआ था. भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया जिससे पाकिस्तान के सपनों का अंत हो गया.
दरअसल पूरा मामला ये है कि भारत और इंडोनेशिया के बीच होने वाले इस मैच में जो टीम बड़े अंतर से मुकाबला जीतती वही वर्ल्डकप में क्वालीफाई करती. लिहाजा टीम इंडिया ने विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
भारत के साथ-साथ जापान, कोरिया और मलेशिया भी विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान बाहर हो गया है.
भारत से ऐसे हारा इंडोनेशिया
आपको भारत इंडोनेशिया मैच की पूरी कहानी विस्तार से बताते हैं. अनुभवी एसवी सुनील, पवन राजभर और कार्ति सेलवम ने दो-दो गोल किए जबकि उत्तम सिंह और नीलम संजीप सेस ने एक-एक गोल दागा. भारत ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की.
उत्तम सिंह को सातवें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन वह विरोधी गोलकीपर को पछाड़ने में नाकाम रहे. राजभर ने 10वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई और फिर टीम के पहले पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया.
इंडोनेशिया के खिलाफ भारत ने दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक 6-0 से लीड बना ली थी. इसके बाद भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच 16-0 से जीत लिया. पवन राजभर मैन ऑफ द मैच चुने गए. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ और जापान के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- गंभीर और कप्तान केएल में 'तकरार' की तस्वीर वायरल, राहुल बोले- हम नहीं जानते थे ऐसा होगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.